लखनऊ । बिजली कनेक्शन न मिलने से नाराज लोगों ने सोमवार को दुबग्गा इलाके में धरना दिया। आरोप है कि यहां कनेक्शन नहीं दिया जा रहा। कुछ लोगों को 6 साल से कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। जेई से लेकर अधीक्षण अभियंता तक लोगों ने गुहार लगाई लेकिन कनेक्शन नहीं मिला पाया। वहीं, इस पूरे प्रकरण पर बिजली विभाग के इंजीनियर्स का कहना है कि मानक पूरे नहीं होने की वजह से कनेक्शन नहीं जारी हो पा रहा है। जल्द ही यहां का सर्वे कराकर कनेक्शन देने का काम किया जाएगा। स्थानीय निवासी शबाना ने बताया कि कई बार विभाग के चक्कर लगा चुकी हूं। ऑनलाइन फॉर्म भरा, लेकिन उससे कुछ फायदा नहीं हुआ। बच्चे अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है। उनकी पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित होती है। महिला ने कहा कि हमारे घर से कुछ ही दूर बिजली का पोल है, लेकिन हमें कनेक्शन क्यों नहीं दिया जा रहा, इस सवाल का जवाब अधिकारी नहीं देते है।
पीड़ितों ने इस मामले में सीएम से गुहार लगाई है। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से भी निवेदन किया है कि उनको कनेक्शन दिलाया जाए। नियमानुसार आवेदन के 7 दिनों में कनेक्शन मिल जाना चाहिए लेकिन लखनऊ के आउटर एरिया में ऐसा नहीं हो पा रहा है। इससे नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया।
Check Also
बदला प्रदेश का मौसम, इन जिलों के लिए जारी हुई घने कोहरे की चेतावनी
🔊 पोस्ट को सुनें यूपी में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। …