लखनऊ,। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 15 मई तक 42146.02 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त की गई। इसमें 3346.17 लाख रुपये नकद , 5287.72 लाख की शराब, 23427.01 लाख की ड्रग, 2294.24 लाख की बहुमूल्य धातुएं, 5032.64 लाख के मुफ्त उपहार एवं 2758.26 लाख की अन्य सामग्री जब्त की गयी।आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 15 मई को 98.22 लाख की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। इसमें 8.19 लाख रुपये नकद, 27.28 लाख की 10378.78 लीटर शराब, 44.89 लाख की 10806.27 ग्राम ड्रग, 4.36 लाख के 30300 ग्राम बहुमूल्य धातुएं, 12.81 लाख के 3617 मुफ्त उपहार एवं 0.69 लाख की 1645 अन्य सामग्री जब्त की गयी।15 मई को प्रमुख जब्ती में अम्बेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 16.45 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 82.27 ग्राम ड्रग व सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 16.40 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 82 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
