बांदा, । बांदा में चुनाव ड्यूटी में तैनात कृषि विभाग के कर्मचारी की अचानक हालत बिगड़ गई। बूथ पर मौजूद अन्य कर्मचारी व अधिकारी आनन फानन में गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृत्यु के बाद परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहरा मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हीट स्ट्रोक के चलते मौत होने की आशंका जताई है। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि जनपद में पांचवें चरण के मतदान को लेकर कृषि विभाग के कर्मचारी रघुवर दयाल (57) की तिंदवारी में मतदान बूथ पर ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान अचानक रघुवर दयाल की हालत बिगड़ गई।वहीं पर वो बेहोशी हालत में गिर गए। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने रघुवर दयाल को आनन-फानन में बांदा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहरा मच गया। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने यह आशंका जताई है कि भीषण गर्मी में हीट स्ट्रोक के चलते उनकी मौत हो गई। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। डॉक्टर विनीत सचान ने बताया की एक व्यक्ति रघुवर दयाल (57) को लाया था। उसे भर्ती करा लिया गया था लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई थी। वहीं परिजनों ने बताया की उसको बीपी और शुगर की बीमारी थी। शव को मोर्चरी में रख दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
