लखनऊ । राजधानी में बीते तीन दिनों से भीषण गर्मी का सामना करने को लोग मजबूर हैं। सोमवार को पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में धूप के चलते कई पोलिंग बूथ पर सन्नाटा भी पसरा रहा। वहीँ मंगलवार को दोपहर 12 बजे से पहले ही पारा 37 डिग्री तक पहुँच गया। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जाने की सम्भावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। गौरतलब है कि बीते शनिवार को सुबह 6 बजे तक, तापमान पहले ही असामान्य 27 डिग्री पर पहुंच गया था, जो दोपहर तक 42 डिग्री से अधिक हो गया। दोपहर में चलने वाली लू से सड़कों पर लोगों का निकलना न के बराबर हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मई माह के समापन से लगाकर जून महीने के पहले सप्ताह तक भीषण गर्मी से निजात के आसार नहीं हैं। हालाँकि इस बीच तेज हवाएं चलने से कुछ राहत की उम्मीद लखनऊ के लोगों को मिल सकती है।
