लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में आज कोल्ड ड्रिंक से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसी कड़ी में ट्रक पलटने से सारी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें सड़क पर बिखर गई। मौके पर मौजूद लोग ट्रक चालक की मदद करने के बजाय कोल्ड ड्रिंक की बोतलें लूटने में जुट गए। जिसे देख चालक ने खुद ही फोन कर थाना गोसाईगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को रफा दफा किया। बता दें कि कुछ दिन पहले बिजनौर जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जहां शराब की बोतलों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया था। जिससे ट्रक ड्राइवर घायल हो गया और ट्रक में पड़ी शराब की बोतलें सड़क पर गिर गई थी। इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाने के बजाए शराब की बोतलें लूटने लग गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि कैसे लोग घायल चालक को अस्पताल पहुंचाने के बजाए शराब की बोतलों को उठाने में जुट गए। किसी ने भी सड़क पर पड़े ट्रक ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाना जरूरी नहीं समझा। इसके बाद घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया।
