जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करके अपना बचाव करने की सलाह दी
बांदा । बुंदेलखंड में गर्मी लोगों का जीना दुश्वार कर रही है। वहीं हीट स्ट्रोक के चलते अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन इस बात पर प्रशासन ने कोई पुष्टि नहीं की है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी करके अपना बचाव करने की सलाह दी गई लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक लोगों को गर्मी और लू से बचने के लिए कोई भी ठोस इंतजाम नहीं किए हैं। गुरुवार को कालिंजर थाने में तैनात पवन कुमार कि अचानक गर्मी की वजह से तबीयत बिगड़ गई। पुलिस कर्मियों ने उसे आनंद फाइनल में कस नारायणी में भर्ती कराया। जहां पर उसने दम तोड़ दिया। वहीं बताया जा रहा है कि गर्मी से बेहाल होकर फॉलोअर की मौत हुई है लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। बताया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट वजह बताई जा सकती है। दूसरा मामला नरैनी कस्बे के जवाहर नगर निवासी चंद्रशेखर पुत्र नाथूराम की दोपहर पैदल ही बाजार से अपने घर की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई और बेहोश होकर सड़क पर गिर गया और थोड़ी देर बाद उसने सड़क पर ही दम तोड़ दिया।
एक ऐसा ही मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के करूंगा गांव निवासी कलावती गांव से 2 किलोमीटर दूर स्थित अपने मायके से वापस लौट रही थी तभी रास्ते में वह बेहोश हो गई और थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया। वही चौथा मामला बबेरू कस्बे के गल्ला मंडी में लू लगने से एक गुमटी दुकानदार सुरेश गुप्ता की मौत हो गई वहीं जैसे ही लोगों ने देखा तो उसे तुरंत बबेरू सीएससी पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुरेश गुप्ता के परिजनों ने बताया की लू लगने से इनकी मौत हुई है। पांचवां मामला बांदा शहर अन्तर्गत कंचन पुरवा निवासी अरविंद गुप्ता पुत्र मय्यीयादीन गुप्ता दोपहर में बेहोश होकर गिर गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई। ऐसे ही अलग अलग जगह पर मौत हुई है। लेकिन प्रशासन ने इस बात पर कोई पुष्टि नहीं है कि है। वही बीते दिनों 200 चमगादड़ों की मौत हुई थी।
0000000
