Home / उत्तर प्रदेश / पिता की विरासत बचाने में कामयाब हुए आनंद,

पिता की विरासत बचाने में कामयाब हुए आनंद,


भाजपा प्रत्याशी ने 63807 मतों से दर्ज की जीत
बहराइच । बहराइच सुरक्षित सीट से भाजपा ने डॉक्टर आनंद गोंड को प्रत्याशी बनाया था। जबकि इससे पूर्व इस सीट से आनंद के पिता अक्षयवर लाल गोंड संसद रह चुके हैं। आनंद ने चुनाव जीतते हुए पिता की विरासत को बचा लिया। बहराइच लोकसभा सुरक्षित सीट भाजपा का गढ़ माना जाता है। यहां पर भाजपा ने सबसे अधिक बार चुनाव में जीत दर्ज की है। इस बार भी भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड ने गठबंधन के प्रत्याशी रमेश कुमार गौतम को 63807 मतों से पराजित कर दिया है। अब डॉक्टर आनंद गोंड के राजनीतिक कैरियर पर नजर डालें तो उन्होंने पहली बार लोक सभा चुनाव में कदम रखा। भाजपा हाई कमान ने इस बार आनंद के पिता अक्षयवर लाल गोंड के स्थान पर टिकट दिया था। भाजपा के लोगों से आनंद ने मिलकर मेहनत की। तीसरे चरण में हुए मतदान के दौरान ही लोगों को आनंद के जीतने की संभावना जता थी। कुछ इसी तरह हुआ भी।
डॉक्टर आनंद गोंड ने मंगलवार को हुए मतगणना में 63807 मतों से गठबंधन के प्रत्याशी रमेश गौतम को पराजित कर दिया। ऐसे में आनंद ने पिता अक्षयवर लाल गोंड की विरासत को बचा लिया। लेकिन आनंद की जीत पिता की जीत से आधा हो गया है। इसको लेकर भी डॉक्टर आनंद और भाजपा के लोग मंथन करेंगे।वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अक्षयवर लाल गोंड प्रत्याशी बनाया था। उन्होंने सपा के कद्दावर नेता शब्बीर अहमद वाल्मीकि 2.84 लाख मतों से पराजित किया था। जबकि इस बार डॉक्टर आनंद ने 63 हजार मतों से जीत दर्ज की है।

About United Times News

Check Also

CM योगी के शहर में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर

🔊 पोस्ट को सुनें गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर में अवैध निर्माण पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us