बहराइच । भारतीय किसान यूनियन भानु के ब्लॉक नवाबगंज इकाई के पदाधिकारी एवं किसान कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत बाबागंज मुख्यालय में हुई।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पती राम चौधरी ने की। बैठक में पेयजल व अघोषित विद्युत कटौती, तालाबों में पानी की समस्या तथा छुट्टा पशुओं का मुद्दा उठाया गया। इसके साथ ही अन्य तमाम बिंदुओं को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा। भारतीय किसान यूनियन भानु ब्लॉक नवाबगंज इकाई के किसान कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत हुई। इस मौके पर किसानों व आमजन के विभिन्न समस्याओं को लेकर विशेष चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष पती राम चौधरी ने बताया कि प्रत्येक महीने के 5 तारीख को किसानों व आमजन की समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत ब्लॉक मुख्यालय पर किया जाता है। बैठक में वर्तमान भीषण गर्मी व कड़ी धूप के चलते पशुओं को पानी के पीने के तलाश में भटकना पड़ रहा है। यह एक गंभीर समस्या है, जबकि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों अमृत सरोवर का निर्माण व सुंदरीकरण कराया गया परंतु मौके पर किसी भी तालाब में पानी नहीं है। जो नहरो व ट्यूबवेल से जलाशय कराए जाने की मांग के साथ ही विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत जमुनहा नौबस्ता के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से पुराने तालाब को अमृत सरोवर नवनिर्माण दिखाकर सरकारी धन गबन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। भीषण गर्मी की वजह से लू का प्रकोप भी जारी है। इसलिए मानव जीवन की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी विभिन्न स्वास्थ्य लाभ योजना धरातल लाये जाये। इसके अलावा वर्तमान में भीषण गर्मी हुआ धूप की वजह से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिससे लोगों के घरों में लगे हैंड पंप से पानी देना बंद हो गये है ऐसी स्थिति में प्रशासन के द्वारा ग्रामीण इलाकों व सरकारी संस्थाओं कस्बा व गांवों में लगे सरकारी हैंड पंप जो खराब पड़े हैं उन्हें तत्काल मरम्मत कराए जाने की मांग की। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के विपरीत विद्युत विभाग के कर्मचारियों,अधिकारियों की उदासीनता के चलते कई कई घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित हो जाती है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि आमजन की विभिन्न समस्याओं का समाधान प्रशासन के द्वारा नहीं किया जाता है तो भारतीय किसान यूनियन भानु धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी । ग्रामीण इलाकों तमाम समस्याओं को लेकर के खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज के प्रतिनिधि एडीओआईएसवी हरिओम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। किसान पंचायत के मौके पर संगठन के जिला महासचिव लल्लन प्रसाद फौजी, जिला उपाध्यक्ष छेदी राम आर्य,जिला सचिव कासिम खां,महिला प्रकोष्ठ की त0 अध्यक्ष रानी देवी,महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष निर्मला मिश्रा, हरिप्रकाश गुप्ता, तीरथ राम, शान्ति देवी, राम सूरत कौलिक, अमिरका प्रसाद शाहू राम गोपाल, साबित राम सोनी, धनपति देवी, जगदीश प्रसाद वर्मा, सरोज कुमारी, शीला देवी मौजूद रहे।
