केविन स्पेसी कर्ज के बोझ तले दबे हैं। उन पर अब भी कई मिलियन की कानूनी फीस बकाया है। एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन पर दायर हुए यौन उत्पीड़न मुकदमे की वजह से आई कानूनी फीस के चलते उनका घर जब्त कर लिया गयादो बार के ऑस्कर विजेता मशहूर हॉलीवुड अभिनेता केविन स्पेसी पर कुछ वर्ष पहले यौन उत्पीड़न कई आरोप लगे थे। हालांकि, बीते वर्ष वे सभी आरोपों से बरी हो गए। यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के किसी मामले में वे दोषी नहीं पाए गए। लेकिन, खुद पर लगे आरोपों के बाद उनके कई वर्ष कोर्ट के चक्कर काटते हुए बीते और कानूनी फीस का खर्चा भी बेहिसाब आया। अब हालात ऐसे हो चुके हैं कि अभिनेता कर्ज के बोझ तले दबे हैं और कानूनी फीस अभी तक पूरी नहीं हुई है। उनका घर नीलाम किया जा रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता अपने मौजूदा हालातों पर बात करते हुए रो पड़े।
रहने का नहीं अब कोई स्थाई ठिकाना
केविन स्पेसी कर्ज के बोझ तले दबे हैं। उन पर अब भी कई मिलियन की कानूनी फीस बकाया है। वैरायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार स्पेसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन पर दायर हुए यौन उत्पीड़न मुकदमे की वजह से आई कानूनी फीस के चलते उनका घर जब्त कर लिया गया, जिसकी कीमत कई मिलियन डॉलर है। स्पेसी ने ये बातें पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड टॉक शो में कहीं। जब पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने उनसे पूछा कि फिलहाल वे कहां रहते हैं? इस सवाल को सुनते ही स्पेसी की आंखों से आंसू छलक आए। रुंधे गले से उन्होंने कहा कि उनके पास कोई स्थायी घर नहीं है और अब उनके पास बहुत कम पैसे बचे हैं।
नीलामी में बेचा जा रहा घर
स्पेसी ने कहा, ‘यह अजीब है कि आप यह सवाल पूछ रहे हैं। बाल्टीमोर में जहां मैं रह रहा हूं, वहां इस हफ्ते कब्जा किया जा रहा है। मेरा घर नीलामी में बेचा जा रहा है, इसलिए मुझे बाल्टीमोर वापस जाना होगा और अपनी चीजें स्टोरेज में रखनी होंगी तो उस सवाल का जवाब यह है कि मुझे नहीं पता कि मैं अब कहां रहने जा रहा हूं। लेकिन, मैं बाल्टीमोर में तब से हूं, जब हमने ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ की शूटिंग शुरू की थी। मैं 2012 में वहां चला गया। यह 2016 से मेरा घर है। मैं अपने बकाया बिलों का भुगतान नहीं कर सकता’।
‘मुंजा’ की कमाई में आई गिरावट, जानें ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘श्रीकांत’ का हाल
बोले- ‘मैं कर्ज में हूं’
अभिनेता से जब पूछा गया कि क्या वे दिवालिया हो रहे हैं? केविन स्पेसी ने कहा, ‘कई बार ऐसा हुआ कि मैंने सोचा कि मैं दिवालियापन दाखिल करूंगा, लेकिन हम इसे टालने में कामयाब रहे, कम से कम अभी तक तो ऐसा ही है’। यह पूछे जाने पर कि उनके पास कितना पैसा बचा है? स्पेसी ने कहा कि उनके पास अब कोई पैसा नहीं है। आगे कहा, ‘आपको कानूनी बिलों के बारे में कुछ जानकारी है? मुझ पर अभी भी बहुत सारा कर्ज है…, मैं कर्ज में हूं। वह भी कई मिलियन के। घर ही कई मिलियन का है’। बता दें कि वर्ष 2017 में #MeToo आंदोलन के बाद स्पेसी पर कथित यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के आरोप लगे थे। इसके अलावा चार लोगों ने उन पर नौ उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। किसी में अभिनेता दोषी नहीं पाए गए।
