आज टी20 विश्व कप के 26वें मैच में वेस्टइंडीज का सामना न्यूजीलैंड से था। यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 136 रन ही बना सकी।
वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हराया
वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के 26वें मैच में न्यूजीलैंड को 13 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 149 रन बनाए थे। शेरफेन रदरफोर्ड ने 39 गेंद में नाबाद 68 रन की शानदार पारी खेली थी। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ रोवमन पॉवेल की अगुआई वाली टीम सुपर-8 में पहुंच चुकी है।
वहीं, न्यूजीलैंड की टीम सुपर-8 की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। उसे 14 जून को युगांडा और 17 जून को पापुआ न्यू गिनी से भिड़ना है। इन दोनों मैचों में भी जीत कीवी टीम के लिए काफी नहीं होगी। दरअसल, वेस्टइंडीज के तीन मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक हैं। वहीं, अफगानिस्तान ने अब तक दो में दो जीत हासिल की है। उसके चार अंक हैं। अफगानिस्तान को 14 जून को पापुआ न्यू गिनी से भिड़ना है। इस मैच में जीत या फिर मैच के बारिश से धुलने पर अफगानिस्तान की टीम क्वालिफाई कर जाएगी।पापुआ न्यू गिनी से अफगानिस्तान के बड़े अंतर से हारने पर ही न्यूजीलैंड को कोई मौका मिल पाएगा। हालांकि, ऐसा होना लगभग नामुमकिन है। अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में युगांडा को 125 रन से हराया था, जबकि दूसरे मैच में कीवी टीम को 84 रन से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में अफगानिस्तान का भी क्वालिफाई करना तय माना जा रहा है। पापुआ न्यू गिनी को हराते ही अफगानिस्तान के छह अंक हो जाएंगे, जबकि न्यूजीलैंड दोनों मैच जीतने पर भी चार अंक ही ले पाएगी। ऐसे में कीवी टीम का सफर लगभग खत्म हो चुका है। शेरफेन रदरफोर्ड को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड के आठ विकेट गिरे
न्यूजीलैंड की टीम ने 18 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 108 रन बना लिए हैं। अब उन्हें 12 गेंद में 42 रन की जरूरत है। फिलहाल ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर क्रीज पर हैं। अल्जारी जोसेफ ने चार विकेट लिए हैं।
न्यूजीलैंड को छठा झटका
न्यूजीलैंड ने 15 ओवर के बाद पांच विकेट पर 85 रन बना लिए थे। इसके बाद 16वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने पहली ही गेंद जिमी नीशम को ब्रैंडन किंग के हाथों कैच कराया। नीशम 10 रन बना सके। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स के साथ छठे विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल मिचेल सैंटनर और फिलिप्स क्रीज पर हैं। 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर
63 पर आधी न्यूजीलैंड टीम पवेलियन लौटी
63 के स्कोर पर न्यूजीलैंड की टीम को पांचवां झटका लगा। गुडाकेश मोती ने डेरिल मिचेल को क्लीन बोल्ड किया। वह 12 रन बना सके। फिलहाल जिमी नीशम और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं। 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 63 रन है। कीवी टीम को 54 गेंद में 87 रन चाहिए।
न्यूजीलैंड ने चार विकेट गंवाए
10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने चार विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए हैं। फिलहाल कीवी टीम को 60 गेंद में 92 रन की जरूरत है। ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं। डेवोन कॉन्वे पांच रन, फिन एलेन 26 रन, कप्तान केन विलियम्सन एक रन और रचिन रवींद्र 10 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए अब तक गुडाकेश मोती ने दो विकेट लिए हैं। वहीं, अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ को एक-एक विकेट मिला है।
कीवी टीम को दूसरा झटका
न्यूजीलैंड की टीम को छठे ओवर में 34 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। अल्जारी जोसेफ ने फिन एलेन को आंद्रे रसेल के हाथों कैच कराया। एलेन 23 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में रदरफोर्ड ने एलेन का कैच ड्रॉप किया था। हालांकि, एलेन इसका फायदा नहीं उठा सके और पवेलियन चलते बने। छह ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 36 रन है। फिलहाल कप्तान केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं।
न्यूजीलैंड को पहला झटका
न्यूजीलैंड को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर 20 के स्कोर पर पहला झटका लगा। अकील हुसैन ने डेवोन कॉन्वे को रोस्टन चेज के हाथों कैच कराया। वह पांच रन बना सके। फिलहाल रचिन रवींद्र और फिन एलेन क्रीज पर हैं। चार ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 25 रन है।
वेस्टइंडीज ने 149 रन बनाए
वेस्टइंडीज ने शेरफेन रदरफोर्ड के तूफानी अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 149 रन बनाए हैं। एक वक्त विंडीज की टीम ने 30 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। जॉनसन चार्ल्स और रोस्टन चेज खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। वहीं, ब्रैंडन किंग नौ रन, निकोलस पूरन 17 रन और कप्तान रोवमन पॉवेल एक रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद अकील हुसैन ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ 28 रन की साझेदारी निभाई। अकील 15 रन बनाकर आउट हुए। फिर रदरफोर्ड ने आंद्रे रसेल के साथ 18 रन की साझेदारी निभाई। रसेल सात गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। फिर रदरफोर्ड ने रोमारियो शेफर्ड के साथ 27 रन की साझेदारी निभाई। शेफर्ड 13 रन बना सके। अल्जारी जोसेफ छह रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने। हालांकि, आखिरी दो ओवर के लिए न्यूजीलैंड के पास उनके कोई मुख्य तेज गेंदबाज के ओवर्स नहीं बचे थे।ऐसे में केन विलियम्सन को 19वें ओवर में डेरिल मिचेल से गेंदबाजी करानी पड़ी। यहीं रदरफोर्ड ने मैच पलट दिया। उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के जड़े और कुल 19 रन बटोरे। वहीं, 20वें ओवर में विलियम्सन ने मिचेल सैंटनर को गेंदबाजी सौंपी। इस ओवर में रदरफोर्ड ने दो चौके और एक छक्का समेत 18 रन बटोरे।आखिरी दो ओवर में वेस्टइंडीज ने 37 रन बटोरे और 149 रन बनाए। रदरफोर्ड 39 गेंद में दो चौके और छह छक्के की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने गुडाकेश मोती के साथ आखिरी विकेट के लिए 13 गेंद में 37 रन की साझेदारी निभाई। यह मैच न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो वाला है। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए भी जीत जरूरी है।
वेस्टइंडीज के नौ विकेट गिरे
17वें ओवर में 103 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को आठवां झटका लगा। लोकी फर्ग्यूसन ने रोमारियो शेफर्ड को एल्बीडब्ल्यू कराया। वह 13 रन बना सके। 18वें ओवर में वेस्टइंडीज को नौवां झटका लगा। ट्रेंट बोल्ट ने अल्जारी जोसेफ को क्लीन बोल्ड किया। जोसेफ छह रन बना सके। फिलहाल गडाकेश मोती और शेरफेन रदरफोर्ड क्रीज पर हैं। 18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर नौ विकेट पर 112 रन है।
वेस्टइंडीज को सातवां झटका
वेस्टइंडीज को 76 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। आंद्रे रसेल को ट्रेंट बोल्ट ने लोकी फर्ग्यूसन के हाथों कैच कराया। वह सात गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 81 रन है।
