देशभर में ईद-उल-अजहा की तैयारियां बड़े जोरशोर से चल रही हैं। इसी क्रम में कश्मीर में भी ईद का उत्साह देखा जा रहा है। इस बार खास बात यह है कि सालों बाद ईद से पहले श्रीनगर के बाजार में ऊंटों की बिक्री हो रही है। ईद से पहले श्रीनगर के विभिन्न इलाकों से लोग ऊंटों के साथ सेल्फी लेने भी आ रहे हैं। प्रभासाक्षी संवाददाता ने ईद-उल-अजहा पर बाजार की रौनक देखने के दौरान ऊंट विक्रेता से बातचीत की। इस दौरान राजस्थान से ऊंट लेकर आये फ़िरदौस अहमद ने कहा कि वह पैदल चलकर यहां आये हैं क्योंकि ऊँटों को वाहनों पर नहीं ले जाया सकता।
प्रभासाक्षी से बात करते हुए फिरदौस अहमद ने कहा कि ईद के लिए राजस्थान से श्रीनगर तक दो ऊंट लाने में उन्हें एक महीने का समय लगा। उनकी दुकान फोटो स्पॉट बन गई है क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों से लोग यहां फोटो लेने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने ये दो ऊंट ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी के लिए खरीदे हैं। उन्होंने कहा कि हर साल मैं कुर्बानी के लिए ग्राहकों को बेचने के लिए ऊंट खरीदता हूं।” फिरदौस ने कहा कि वैसे यह काफी महंगा है लेकिन बड़े परिवार वाले लोग भेड़ के बजाय ऊंट खरीदते हैं।”
Check Also
अदाणी पर विपक्ष के प्रदर्शन पर रवि किशन का तंज
🔊 पोस्ट को सुनें रवि किशन ने कहा कि ‘राहुल गांधी कल किसी को बोले …