Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / ट्रक और ट्राला की टक्कर,दोनों गाड़ियों में लगी आग, ट्राला चालक और हेल्पर घायल, 

ट्रक और ट्राला की टक्कर,दोनों गाड़ियों में लगी आग, ट्राला चालक और हेल्पर घायल, 


उरई/जालौन । जालौन में झांसी कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर रविवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां गिट्टी और डस्ट भरे ट्रक और ट्रॉला की ओवरटेक के प्रयास में भिड़ंत हो गई। इस घटना के बाद दोनों में आग लग गई। हादसे में ट्रॉला चालक और खलासी घायल हो गए, जबकि ट्रक चालक और खलासी ने अपनी कूदकर जान बचाई। इस घटना के बाद झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद घायल चालक और खलासी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और ट्रक और ट्रोला में लगी आग को दमकल कर्मियों की मदद से बुझवाया और दोनों वाहनों को हाईवे से हटवाकर आवागमन को चालू कराया। घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित पिरौना चौकी के पास की है। यहां रविवार सुबह तकरीबन 4 बजे के करीब झांसी से गिट्टी लेकर उरई की ओर जा रहे ट्रक यूपी 93 बीटी 8202 और डस्ट लेकर जा रहे ट्रोला यूपी 53 एचटी 4553 ने झांसी सीमा क्रॉस कर जालौन बॉर्डर में प्रवेश किया तभी ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों में टक्कर हो गई। वाहन सड़क पर टकरा गए। जिसमें ट्राला नीचे खाई में गिर गया, जिसमें आग लग गई और डस्ट लदे हुए ट्रॉला के चालक मोहन पुत्र बसंत निवासी वर्माकेनी थाना महाराजगंज व खलासी दीपू पुत्र गोधरी निवासी मोड़ीला थाना महाराजगंज घायल हो गये। जबकि किसी तरह ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर कूदकर भाग निकले, इस हादसे को देख हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों ने नजदीक में ही बनी पिरौना पुलिस चौकी में इसकी जानकारी दी। एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार, चौकी के दरोगा पुष्पेंद्र सिंह और अन्य सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह ट्राला में फंसे ड्राइवर और हेल्पर को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और आग का गोला बने दोनों वाहनों की आग बुझाने के लिये दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी। आग के कारण हाईवे का यातायात बाधित हो गया और एक तरफ का रूट दूसरी तरफ डायवर्ट किया गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई मगर तब तक दोनों ही वाहन जल चुके थे। पुलिस ने टोल प्लाजा की मशीनों को बुलाकर हाईवे को साफ कराया तब जाकर यातायात दुरुस्त हो सका। इस घटना के बारे में एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों में ओवरटेक के प्रयास में टक्कर हुई, जिस कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल घायलों की स्थिति सामान्य है, इनका इलाज कराया जा रहा है।
00000

About United Times News

Check Also

मायावती ने आकाश आनंद के पिता को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया

🔊 पोस्ट को सुनें बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us