रवि तेजा की नई फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ जल्द देखने को मिलेगी। फिल्म के निर्देशक हरीश शंकर ने इसके संगीत को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है।दक्षिण भारतीय अभिनेता रवि तेजा की नई फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ की शो रील जारी हो चुकी है। तेजा के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो रील आने के बाद जाहिर है कि अब इस फिल्म से जुड़ा कोई न कोई अपडेट सामने आता रहेगा। इसी सिलसिले में फिल्म के निर्देशक की ओर से एक ताजा जानकारी साझा की गई है।
साहिती ने लिखा है रोमांटिक गाना
‘मिस्टर बच्चन’ का निर्देशन हरीश शंकर ने किया है। उन्होंने बताया कि गीतकार साहिती ने उनकी इस फिल्म के लिए एक रोमांटिक गाना लिखा है। इस गाने को लेकर हरीश काफी उत्साहित हैं। इस गाने में दर्शकों को कश्मीर की खूबसूरती देखने को मिलेगी। बता दें कि साहिती इससे पहले केवू केका और असमिका योगा जैसे हिट गाने लिख चुके हैं।
ये कलाकार आएंगे नजर
‘मिस्टर बच्चन’ एक एक्शन फिल्म है। इसमें रवि तेजा के साथ-साथ भाग्यश्री बोरसे भी नजर आएंगी। इन दोनों के अलावा जगपति बाबू भी अभिनय करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म की शो रील में रवि तेजा को जोरदार एक्शन करते हुए देखा गया था। उनके फैंस को उम्मीद है कि फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन देखने को मिलेंगे।
‘रेड’ का रीमेक है ‘मिस्टर बच्चन’
फिल्म की रिलीज की तारीख से परदा उठना अभी बाकी है। इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर के तले टीजी विश्व प्रसाद ने किया है। वहीं, मिकी जे मेयर ने फिल्म का संगीत तैयार किया है। बता दें कि ‘मिस्टर बच्चन’ हिंदी फिल्म ‘रेड’ का रीमेक है। ‘रेड’ में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला ने मुख्य भूमिका अदा की थी।
