काशी में मौसम ने करवट बदल लिया है। गुरुवार की सुबह हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। मानसून की 25 जून के बाद दस्तक देने के आसार हैं। वाराणसी में मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार की भोर में हुई हल्की बारिश, नम हवाओं के चलने की वजह से बाद मौसम सुहाना हो गया है। अन्य दिनों की तुलना में धूप का असर तो कम हुआ ही गर्मी से भी लोगों ने राहत महसूस की।मौसम में आए बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस था जो की दोपहर 12 बजे तक 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में बुधवार देर शाम से गुरुवार दोपहर तक तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। दिन में बादलों की आवाजाही भी देखने को मिल रही है।
25 जून के बाद मानसून की दस्तक
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि इसी सप्ताह रविवार से तेज हवा के साथ बारिश के भी आसार हैं। हालांकि मानसून के वाराणसी में 25 जून के बाद दस्तक के आसार हैं। इस बार अच्छी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।
