Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कानपूर / हूटर बजाने पर गाड़ी रोकी तो पुलिसकर्मियों से भिड़े भाजपा नेता

हूटर बजाने पर गाड़ी रोकी तो पुलिसकर्मियों से भिड़े भाजपा नेता


सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस वीआईपी कल्चर पर रोक की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गाड़ी से हूटर व अवैध बत्ती उतरवाए जा रहे हैं। कानपुर में पुलिस ने भाजपा नेता से गाड़ी से हूटर हटाने की बात कही तो नेताजी भड़क उठे और पुलिसकर्मियों से बोले- तुम लोग समाजवादी पार्टी के लिए काम कर रहे हो आज इसका इलाज करके जाऊंगा। हूटर बजाने पर गाड़ी रोकी तो पुलिसकर्मियों से भिड़े भाजपा नेता, ताबड़तोड़ दी धमकी; अधिकारी बोले- होगा एक्शन पुलिसकर्मियों को धमकी देते भाजपा नेता शैलेंद्र त्रिपाठी। वीडियो ग्रैब। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीआइपी कल्चर पर रोक की बात कही है। इसी कड़ी में वाहनों से हूटर उतारे जा रहे हैं। वीआईपी कल्चर पर रोक लगाने की यह कवायद कमिश्नरेट पुलिस पर तब भारी पड़ती दिखाई दी, जब वाहनों की जांच के दौरान भाजपा नेता और उसके समर्थकों ने बीच सड़क खाकी को ही धमकी देनी शुरू कर दी।गोविंद नगर थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों से बोला, तुम लोग समाजवादी पार्टी के लिए काम कर रहे हो, आज इसका इलाज करके जाऊंगा। ताबड़तोड़ धमकियों को सुन पुलिस भी बेबस नजर आई। लाचारी तब दिखी, जब बिना कार्रवाई के ही नेता और उसके समर्थकों को जाने दिया गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
निराला नगर रेलवे ग्राउंड के सामने पुलिस पर बरस रहे नेता को देख लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच पूरे मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया गया। जिसके बाद डीसीपी दक्षिण ने एसीपी बाबूपुरवा को जांच सौंपी है।शासन के आदेश के बाद शहर में कमिश्नरेट पुलिस वाहनों में लगे हूटर, प्रेशर हार्न, शीशों पर काली फिल्म सहित आवागमन में मनमानी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। सोमवार शाम निराला नगर रेलवे ग्राउंड के सामने गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा फोर्स के साथ ऐसे वाहनों पर कार्रवाई कर रहे थे।
पुलिस द्वारा रोकने पर बजाय हूटर
तभी भाजपा दक्षिण जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ वहां कार से गुजरे। पुलिसकर्मियों के अनुसार, उनकी गाड़ी रोकने के लिए इशारा किया। इस पर गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने हूटर बजा दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मी गाड़ी के आगे खड़े हो गए।भाजपा नेता उतरे तो दो पुलिसकर्मियों ने बोनट खुलवाया, अंदर हूटर नजर आया। उसे हटाने की बात पर भाजपा नेता और समर्थक भड़क गए और जमकर पुलिसकर्मियों पर बरसे। शैलेंद्र त्रिपाठी ने एक सिपाही से उसका नाम पूछा और कहा कि आदेश है तो गाड़ी सीज करिए। अभी 100 और गाड़ियां आ रही हैं। आप सबका चालान करिए, सब सीज करिए। इसी बीच एक समर्थक ने कहा कि दिमाग खराब हो गया है क्या।पुलिसकर्मी बोले- कैसी बात कर रहे हैं। इतने में शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि झंडा देखकर तुम लोगों को एलर्जी हो रही है। तुम लोग केवल समाजवादी पार्टी का काम कर रहे हो, इसका आज इलाज करके जाऊंगा, ऐसे नहीं जाऊंगा। इसी दौरान समर्थक ने कहा कि आज इसका ट्रीटमेंट हो जाएगा। एक पुलिसकर्मी ने कहा कि हूटर क्यों बजाया। इतने में शैलेंद्र त्रिपाठी ने फिर कहा कि सपा बनकर काम कर रहे हो न, आज सब ठीक हो जाएगा। इस दौरान पुलिस कार्रवाई करने के बजाए उन्हें समझाने का प्रयास करती रही।
सिपाही का मोबाइल भी छीनने का किया प्रयास
प्रचलित वीडियो में धमकियों के बीच नीले रंग की शर्ट पहने युवक एक सिपाही की तरफ बढ़ा और बोला कि तुम रिकार्ड कर रहे हो ना और उसका मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगा। अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे रोका। इस पर शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि ये जो तुम्हारी समाजवादी पार्टी चल रही है ना, तुम अखिलेश को लाने का काम कर रहे हो और इसके बाद गाली देने लगे। तभी समर्थक ने फिर से कहा कि ये रिकार्डिंग कर रहा है। इसका मोबाइल चेक करो।

About United Times News

Check Also

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- भाजपा एजेंट के रूप में कार्य कर रहे अधिकारी

🔊 पोस्ट को सुनें सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सीसामऊ विधानसभा के प्रभारी पूर्व एमएलसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us