आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं। लोगों के रसोई का बजट बिगड़ने लगा है। फुटकर बाजार में टमाटर 40 से बढ़कर 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। वहीं, 30 रुपये किलो बिकने वाले प्याज का भाव 50 रुपये को पार कर गया है।बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और टमाटर, प्याज व आलू जैसी जरूरी सब्जियों की कीमतों में जैसे आग लगी हुई है। पिछले 15 दिनों में थोक मंडियों से लेकर फुटकर बाजार तक कुछ सब्जियों की कीमतों में दोगुने तक का उछाल आया है। आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं।लोगों के रसोई का बजट बिगड़ने लगा है। फुटकर बाजार में टमाटर 40 से बढ़कर 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। वहीं, 30 रुपये किलो बिकने वाले प्याज का भाव 50 रुपये को पार कर गया है। दुबग्गा, जानकीपुरम और राजाजीपुरम सब्जी मंडी में सब्जियों की कीमतों की पड़ताल से पता चला कि कुछ सब्जियों के दाम मौसम की मार और कम आवक की वजह से बढ़े हैं। वहीं, आलू-प्याज के दाम थोक मंडी में काफी कम होने के बावजूद फुटकर बाजारों में काफी ज्यादा हैं। थोक मंडियों में हरी व अन्य सब्जियों की कीमतों में 50 प्रतिशत तक का उछाल आया है।
मांग और आपूर्ति में भारी अंतर
मंडी के आढ़तियों और बाजार के जानकारों का कहना है कि जून की तपिश भरी लू और अब बारिश की वजह से हरी सब्जियों के खराब होने से आवक कम हुई है। डिमांड और सप्लाई में अंतर से कीमतों में ये बढ़ोतरी आई है। दुबग्गा सब्जी व्यापारी समिति के महामंत्री शहनाज हुसैन बताते हैं कि इस बार आलू की फसल कम हुई है, आवक भी कम है। इससे इसके दाम चढ़े हैं।
फुटकर बाजारों में 15 दिन में आया कीमतों में उछाल
सब्जी 15 दिन पहले आज का भाव
टमाटर 40 100
आलू 30 40
प्याज 30 40-50
तोरई 20 40
लहसुन 200 400
लौकी 30 40
बैगन 40 60
बीन्स 160 200
अदरक 120 160
स्रोत : दुबग्गा सब्जी मंडी से शहनाज हुसैन, आढ़ती लल्लन यादव व धनंजय, निशातगंज से सब्जी विक्रेता शिवा सुभाष, राजाजीपुरम से सुरेश मौर्या, गोमती नगर से विक्रेता हरी, रकाबगंज मंडी से विक्रेता राजा।
हल्दी का भी दाम बढ़ा
इधर, किराना बाजार की बात करें तो हल्दी की कीमतें दोगुनी हुई हैं। कुर्सी रोड स्थित किराना दुकानदार अखिलेश वर्मा व ग्राहक नीलेश शुक्ला ने बताया कि 15 दिन पहले 100 रुपये किलो बिकने वाली हल्दी आज 200 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई है। हालांकि, अरहर और चने के दाल की कीमतों में मामूली गिरावट से फौरी राहत है।
Home / उत्तर प्रदेश / बारिश में सब्जियों की कीमतों को लगी आग, टमाटर, प्याज, आलू व हरी सब्जियों की कीमतें हुईं दोगुनी
Check Also
मायावती ने आकाश आनंद के पिता को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया
🔊 पोस्ट को सुनें बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार …