Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / अरे धूप ही तो है, पिघल थोड़े जायेंगे

अरे धूप ही तो है, पिघल थोड़े जायेंगे


लखनऊ,। यूपी के देवरिया जिले की नई डीएम दिव्या मित्तल ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लापरवाह अफसरों को आगाह किया कि कोताही बर्दाश्त नहीं। लापरवाही पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को फटकार लगाई। एडीएम ने बार-बार तेज धूप का हवाला देकर उनसे बैठकर बात करने का आग्रह किया तो डीएम ने कहा कि अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे। सुनते मौके पर मौजूद अन्य अधिकारी भी सकपका गए।डीएम का ये अंदाज वायरल हो रहा है,जिसकी आमजन में तारीफ हुई। देवरिया जिले का चार्ज मिलने के बाद डीएम दिव्या मित्तल एक्शन में आ गई हैं। उन्होंने रुद्रपुर के पिडरा पुल के अप्रोच धंसने से लोगों की समस्या जाना। रुद्रपुर में गोर्रा नदी में आई उफान के चलते पिडरा पुल का अप्रोच धंसने की वजह से 162 गांव के लोग दहशत में हैं। मार्ग अवरुद्ध होने का संकट मंडरा रहा है। डीएम देवरिया ने मौके का निरीक्षण किया तो लोग इकट्ठा हो गए। सांसद प्रतिनिधि भी पहुंच गए।सबने लोक निर्माण विभाग को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। डीएम ने सख्त लहजे में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन से कह दिया कि आप सब अधिकारी मिलकर बताओ कि यह रास्ता बंद नहीं होना चाहिए। अपर जिलाधिकारी बार-बार तेज धूप का हवाला देकर बैठकर बात करने के लिए आग्रह करते रहे, डीएम ने कहा कि अरे यार धूप ही तो है रुको पिघल थोड़ी जाएंगे। ये रास्ता बंद तो नहीं होगा यह बताओ। विभाग ने जो तैयारी की है वो बताओ। गांव वालों को बहुत दिक्कत हो रही है।रास्ता बंद होगा तो दिक्कत होगी ।इसका निवारण करना होगा।डीएम ने कहा कि मैं नहीं जानना चाहती कि पास्ट में क्या हुआ क्या नहीं हुआ? अब आपकी क्या तैयारी है कि ये रास्ता बंद न हो? पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खण्ड के एक्सईएन ने कहा कि प्रयास करेंगे मैम,इस पर डीएम ने कहा प्रयास नहीं चाहिए मुझे। लोगों की बात जायज है,पूरा रास्ता बंद कर दोगे, खाना पीना बंद कर दोगे तो वह क्या करेगे, हमारे ऊपर ही निर्भर है, इसलिए रास्ता बंद नहीं होना चाहिए। पिछले तीन साल से हर बार पिडरा पुल का अप्रोच धंस जाता है। उसे बचाने के लिए पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खण्ड व निर्माण खण्ड के एक्सईएन लाखों रुपये की मिट्टी डलवाते है लेकिन पानी मे बह जाती है।कई महीनों रास्ता बाधित रहता है, जिससे इलाके के लोगों को बहुत दिक्कत होती है। इस दिक्कत को दूर करने का बीड़ा अब डीएम दिव्या मित्तल ने उठाया है।

About United Times News

Check Also

विधानसभा घेराव, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस ने लगाई कटीले तारों की बैरिकेडिंग

🔊 पोस्ट को सुनें लखनऊ । कांग्रेस के विधानसभा घेराव की घोषणा को देखते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us