लखनऊ। वीडीओ भर्ती-2018 की रिजल्ट को लेकर प्रदेश भर के अभ्यर्थी लखनऊ के पिकप भवन का घेराव करने पहुंचे। अभ्यर्थियों की मांग है कि रिजल्ट जारी करने में यूपी ैैैब् के द्वारा देरी की जा रही है। परीक्षाएं हो गई विसंगतियां दूर करने की बात की जा रही है लेकिन रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है। फिलहाल और दर्शन को देखते हुए विभूति खंड थाने की फोर्स पहुंची। अभ्यर्थियों को समझा बूझकर इको गार्डन लेकर गई है। परीक्षा को लेकर विभागीय जांच हुई फिर समिति की जांच हुई। इसके बाद परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया गया निरस्त होने के बाद इन बच्चों से बिना फीस लिए दोबारा परीक्षा करानी थी। इस मामले को लेकर उच्चतम स्तर तक कई बार बैठकें हुईं और आखिरकार निर्णय हुआ की शासन बजट देगा और परीक्षा होगी। इसके बाद यह परीक्षा जून 2023 में दोबारा आयोजित हुई थी। उत्तर प्रदेश सब ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित की गई ग्राम पंचायत अधिकारी सहित 1953 पदों की भर्ती परीक्षा को धांधली के कारण रद्द कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने साल 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 1953 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसके बाद इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका डेढ़ वर्ष पहले रिजल्ट भी जारी हो चुका था। यूपीएसएसएससी के अधिकारियों का दावा है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो चुका है। आखिरी रिजल्ट बन रहा है और अगस्त तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बच्चों को फिर आश्वस्त करते हैं कि परीक्षा के बारे में शिकायत मिली थी। आयोग ने जांच करके निर्णय लिया और निरस्त कर आपको न्याय देने का पूरा प्रयास किया। जिसने ने परीक्षा दी है, उसके आधार पर आपका रिजल्ट अगस्त में जरूर आएगा। जो लोग सक्षम पाए जाएंगे उनको उसी के साथ नियुक्ति पत्र भी दिया मिलेगा।
