बांदा । गणेश महोत्सव के नवें दिन रविवार को गाजे-बाजे के साथ आधा दर्जन से अधिक गणेश प्रतिमाओं का प्रदर्शन किया गया। श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ डीजे की धुन पर भक्ति भजन पर थिरकते रहे। केन नदी घाट पर पहुंचने के बाद आरती-पूजा की और गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इधर, शहर के अतर्रा चुंगी, गणेश भवन समेत विभिन्न स्थानों पर विराजमान गणपति प्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह और शाम श्रद्धालु झांकी दर्शन के लिए उमड़े। महाआरती में शामिल होने के बाद श्रद्धालुओं का प्रसाद का वितरण किया गया। कस्बे के बंबा तालाब परिसर में गणेश चतुर्थी को श्री गणेश उत्सव समिति नरैनी ने गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर भव्य झांकी का श्रृंगार किया गया। सातवें दिन गणेश भगवान लंबोदर का भव्य श्रृंगार किया गया। महाआरती के बाद श्रद्धालु भक्त दर्शन के लिए उमड़ पड़े। सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। समिति अध्यक्ष रामकृपाल ने बताया कि गणेश चतुर्थी में गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर भव्य झांकी का श्रंगार शुरुवात की गई थी। समिति में राज कुशवाहा, प्रांशु गुप्ता, पुनीत विश्वकर्मा, किशन, सोनू विश्वकर्मा, विपिन त्रिवेदी, सुमित रैकवार शामिल हैं। वहीं न्यू इंडियन ग्रुप के अध्यक्ष आशीष विश्वकर्मा ने बताया की गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन 17 सितंबर को पनगरा नहर में की जाएगी।
