UNITED NEWS: होली का त्यौहार संपन्न कराने के बाद लखनऊ पुलिस ने अपनी होली का त्यौहार मनाया वहीं थाना बाजार खाला में पुलिस के जवान होली मनाते हुए दिखे क्योंकि इनके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी क्षेत्र की कि कहीं पर भी होली में किसी प्रकार की कोई भी घटना या बवाल ना हो इन सब चीजों का ध्यान रखते हुए थाना बाजार खाला की पुलिस ने जबरदस्त मॉनिटरिंग कर के क्षेत्र में होली को संपन्न कराया और लोगों ने होली के त्यौहार को खूब अच्छे से इंजॉय किया फिर अब कहीं ना कहीं मौका पुलिस वालों को भी मिलना चाहिए थाना बाजार खाला में और चौकी मिलएरिया में लोगों ने जमके होली का लुफ्त उठाया
