आपको बतादें उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गर्मी का सितम जारी यहां पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा वही लगातार तापमान में हो बढ़तोरी हो रही हैए जिसके चलते हर कोई बेहाल नजर आ रहा है दोपहर के समय में आग बरस रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि जिले में वीकेंड में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक 20 मई को वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने का आसार है। पूरे दिन आसमान साफ रहेगा.जिससे सूरज की तपन से पूरे दिन लोग झुलसते रहेंगे शाम को गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी रविवार 21 मई को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है।अनुमान है कि 21 मई को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना कि वाराणसी में इस हफ्ते के बाद मौसम में थोड़े़ बदलाव की उम्मीद है। 23 मई के बाद आसमान में थोड़े़ बादलों की आवाजाही दिख सकती है हालांकि बारिश होगी या नहीं इसका अभी ठीक ठीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता हैएलेकिन इससे तापमान में बहुत बदलाव के आसार नहीं होंगे लिहाजा पूरे मई महीने में गर्मी यूं ही लोगों को सताती रहेगी।
