कानपुर- आगजनी समेत अनेक गंभीर मामलों में जेल में बंद यहां के सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी पूर्व पार्षद मन्नू रहमान के भांजे को गोली मार कर हत्या कर दी गई।है। घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप के साथ ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। वह 12 साल पहले परेड स्थित चंद्रेश्वर हाते में हुई हत्या के मामले में आठ महीने से जेल में था। दस दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। वह परेड में कपड़ों की फेरी लगा रहा था। पिता मोण् शफीक डेयरी में काम करते हैं।वही पुलिस आरोपी की तलाश में छापे भी मार रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना से मूलगंज चौबेगोला में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स भी तैनात किया गया है। यही नहीं तनाव को देखते हुए हैलट और परेड में भारी फोर्स तैनात किया गया है। एडीसीपी ने बताया कि हमलावर की तलाश के लिए एक टीम लगा दी गई है।
पुलिस के अनुसार परेड निवासी मोण् सैफ उर्फ भोलू उर्फ जबर को को मूलगंज के चौबेगोला में गोली मारी गई। गोली मारने वाले की पहचान परेड के रहने वाले सलमान कांड़ा के रूप में हुई है। चश्मदीदों के अनुसार दोनों के बीच पहले किसी बात को लेकर नोकझोंक और कहासुनी हुई। इसी बीच सलमान ने सैफ पर फायर झोंक दियाए जिससे वह गिर गया। सैफ को लेकर लोग पहले उर्सला गएए लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे हैलट रेफर कर दिया गया। सूचना पर हैलट में भारी संख्या में लोग पहुंच गए। पुलिस के अनुसार सैफ को एक व्यक्ति के जरिये सलमान कांड़ा ने फोन कर मूलगंज स्थित चौबे गोला बुलाया। यहीं पर दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर सलमान ने गोली मार दी। लोग पकड़ने दौड़े, तो वह हवा में फायर करता हुआ फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर खून से लथपथ सैफ को अस्पताल पहुंचाया
मन्नू रहमान के भांजे को गोली मारने की सूचना पर हैलट में बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एडीसीपी पूर्वी मृगांक शेखरए एसीपी कोतवाली व एसीपी स्वरूपनगर के साथ भारी फोर्स लेकर हैलट पहुंच गए। वहींए परेड में भी भारी फोर्स तैनात की गई है….
