नगर निगम कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर चौपाल लगाई नगर निगम मुख्यालय के त्रिलोकी नाथ सभागार में लगाई गई चौपाल वेतन विसंगति कैशलेश चिकित्सा पदोन्नति सहित कई मांगो को लेकर जुटे कर्मचारी कर्मचारी संघ के बैनर तले लगाई गई चौपाल मांगे पूरी न होने पर कर्मचारियों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा के नेतृत्व में चौपाल लगाई गई नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी चौपाल में पहुंचे जिन कर्मचारियों के बच्चों ग्रेजुएशन में 90ः नम्बर लाये है उन सभी बच्चों को 15अगस्त के दिन सम्मानित किया जाएगा. नगर आयुक्त अच्छे परसेंटेज से है उन सभी कर्मचारियों के बच्चों को महापौर द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा. नगर आयुक्त नगर निगम में सभी कर्मचारियों से ये भी कहा जिन कर्मचारियों की जो भी समस्या है वो पहले अपनी समस्याओं को आकर मुझसे हल करालें. नगर आयुक्त उसके बाद वो मिलकर काम करें हम सभी कर्मचारियों के साथ है. नगर आयुक्त
कर्मचारियों के उच्चय शिक्षा की तैयारी कर रहे बच्चें उनके लिए निशुल्क लायब्रेरी अमीनाबाद इंटर कॉलेजएनगर निगम की लायब्रेरी में पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगीए और जिन बच्चों को जो भी पुस्तकों की जरूरत है वो भी बता दें।. नगर आयुक्त निःशुक्ल स्वास्थ्य शिविर कर्मचारियों के लिए नगर निगम मुख्यालय में कैम्प भी लगाया जाएगा. नगर आयुक्त
Check Also
विधानसभा घेराव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव ने ली चुटकी
🔊 पोस्ट को सुनें बंटी नजर आ रही कांग्रेस और सपा-केशव लखनऊ । यूपी कांग्रेस …