यूपी में 15 अगस्त से ठीक पहले योगी सरकार ने यूपी पुलिस के 100 से ज्यादा इंस्पेक्टरों को प्रमोशन का तोहफा दिया वहीं बुधवार को ही इस मामले में योगी सरकार ने मोहर लगाई है इस बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार समेत अन्य अफसर मौजूद रहे
आपको बतादे जानकारी के मुताबिकए बुधवार को लोक भवन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।समिति ने लगभग 138 इंस्पेक्टरों के नाम पर विचार किया।प्रमोशन पाने वाले इंस्पेक्टरों की लिस्ट में वर्ष 1990 से लेकर 1998 बैच तक के इंस्पेक्टर शामिल हैं। इन सभी को अब डीएसपी बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही यूपी सरकार ने यूपी पुलिस के 4350 आरक्षियों का प्रमोशन किया था।विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में 5157 आरक्षियों में से 4350 को प्रमोशन देने पर मुहर लगी थी।इनमें से कईयों को प्रमोशन के उपयुक्त नहीं माना गया।