हमीरपुर। जनपद सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर दोस्त की बारात से घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के चक्कर में डंपर चालक ने बाइक सवार तीनों दोस्तों को रौंद दिया। फिर, आरोपी चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे में तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बिवार थाना क्षेत्र के बाधुर गांव के पास मंगलवार रात करीब 12 बजे की है। तीनों मृतकों की पहचान टरननगंज के फूलपुरा मोहल्ला (कोतवाली कालपी) निवासी अमर (25), शत्रुघ्न (28) और राजा (27) के रूप में हुई है। कालपी के टरननगंज मोहल्ले निवासी राजकुमार के भतीजे सर्वेश की बारात हमीरपुर के बाधुर गांव में बारात गई थी। बारात में शामिल होने के लिए सर्वेश के पड़ोसी शत्रुघ्न ,अमन और राजा भी जाने वाले थे। लेकिन बस रवाना हो चुकी थी। तीनों रात 10 बजे अपनी बाइक से बारात के लिए रवाना हुए। बारात में शामिल होने के बाद तीनों एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे। तभी रात लगभग 12 बजे बाधुर गांव में स्टेट बैंक के सामने एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया- राजा दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और उसके पिता खुद ट्रक चालक हैं। अमर हमीरपुर और आसपास के क्षेत्रों में फ्लिपकार्ट और अमेजन के पार्सल डिलीवरी का काम करता था, जबकि शत्रुघ्न एक स्थानीय इलेक्ट्रिशियन था। तीनों बचपन के दोस्त थे और एक ही मोहल्ले में रहते थे। जानकारी के मुताबिक शत्रुघ्न की शादी तीन साल पहले 2022 में हुई थी, उनकी अभी कोई भी संतान नहीं है। यह दुखद समाचार जैसे ही कालपी पहुंचा, पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। परिजन सदमे में हैं और मोहल्ले के लोग गहरे शोक में डूबे हुए हैं। यह घटना न केवल तीन युवाओं की असमय मौत का कारण बनी, बल्कि परिवारों की खुशियों को मातम में बदल गई। अब मोहल्ले के लोग सिर्फ यही कह रहे हैं, काश वे बस में ही चले जाते,तो आज वह जिंदा होते।
000000
