लखनऊ । राजधानी लखनऊ से सटे मलिहाबाद इलाके में हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी लल्लन उर्फ सिराज और उसके बेटे फराज को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को पश्चिमी यूपी से पुलिस ने शनिवार देर रात में गिरफ्तार किया है। वहीं इस हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन और बड़ी संख्या में इलाके के ग्रामीण मलिहाबाद कोतवाली पहुँच गए। बारिश के बावजूद वहां जुटी भीड़ ने जोरदार आवाज में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस की तरफ से कहा गया कि आरोपियों का मेडिकल कराया गया है और उनपर नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही मुख्य आरोपी सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम जमीनी विवाद में 70 साल के लल्लन उर्फ सिराज ने बेटे फराज के साथ मिलकर 15 साल के बच्चे समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मलिहाबाद क्षेत्र के मोहम्मदनगर में जमीन विवाद में लल्लन खान और उसके बेटे फराज खान ने अपने एक साथी फुरकान व ड्राइवर अशरफी के साथ मिलकर अपने रिश्तेदार फरहीन, उसके बेटे हंजला और चचेरे भाई मुनीर उर्फ ताज की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Check Also
कानपुर बना उद्योगों का इंजन
🔊 पोस्ट को सुनें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कानपुर नोड …