Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बेजुबानों की आवाज और समाज का असली आइना दिखाना ही पत्रकारिता

बेजुबानों की आवाज और समाज का असली आइना दिखाना ही पत्रकारिता


लखनऊ, गोमती नगर स्थित एफिल क्लब में ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन एवं जनतंत्र प्राइम भारत के संयुक्त तत्वाधान में किए गए कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में समाज सेवा करने वाले एवं अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को मुख्य अतिथि वीरेंद्र सक्सेना, प्रमोद गोस्वामी, एस आर ग्रुप के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान, डॉ उमंग खन्ना , डॉ आदर्श कुमार त्रिपाठी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा कर रहे लोगों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में पत्रकारिता एवं पत्रकारों के साथ घट रही घटनाओं और ज्वलंत मुद्दों पर वरिष्ठ पत्रकारों ने चर्चाएं की उन्होंने कहा आज के दौर में पत्रकारिता एक संघर्षपूर्ण चुनौती है, जिसे सत्य और निष्ठा के साथ लिखने एवं प्रकाशित करने में कलमकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सूचना आयुक्त वीरेंद्र सक्सेना जी ने अपने विचार रखते हुए कहा की बेजुबानों की आवाज और समाज को भलाई बुराई का आइना दिखाना ही पत्रकारिता है डिजिटल भारत के बदलते दौर में पत्रकारों के सामने कई चुनौतियां हैं परंतु इनका सामना करते हुए पत्रकारों को अपना धर्म निभाना होता है। पत्रकारिता सिर्फ ग्लैमर ही नहीं है बल्कि असली पत्रकारिता जोखिम भरा काम है। और निस्वार्थ भाव से पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को कई आरोपों का भी सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद भी कई पत्रकार जनतंत्र की आवाज बनकर उभरे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी ने भी पत्रकारों के विषयों में बोलते हुए वर्तमान पत्रकारिता और उसके भविष्य पर चिंतन करते हुए अपने विचार व्यक्त किया।एस आर ग्रुप सेवाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकारों को जिस तरह से मेहनत करनी पड़ती है हम लोग जानते हैं। यदि कोई खबर आ जाती है तो चाहे आंधी हो तूफान हो, बरसात हो, पत्रकार तुरंत वहां पहुंचकर कवरेज करता है। आप लोगों का काम बहुत ही जोखिम भरा होता है । उन्होंने कहा युवा हमारा देश का भविष्य है और हम लोगों की देश के प्रति बहुत जिम्मेदारी भी है । जिसे हम युवाओं को आगे जाकर निभाना होगा।ऑल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ मोहम्मद कामरान द्वारा बताया गया कि जनतंत्र प्राइम भारत की पूरी टीम बिना किसी डर और दबाओ से अपनी बात सत्ता और शासन तक पहुंचाते हैं ताकि समाज की दशा और दिशा तय हो सके जनतंत्र प्राइम भारत के साथ आईना का लगाओ आने वाले वक्त में पत्रकारों को समाज का आईना बनाकर एक आदर्श के रूप में दिखाई देगा क्योंकि पत्रकारिता जितनी बेहतर होगी समाज उतना ही स्वच्छ बनेगा मानवीय मूल्यों के प्रति पत्रकारों को संवेदनशील होना चाहिए।इस अवसर पर आईना ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए कई पत्रकारों को आईना की सदस्यता ग्रहण कराई जिनकी संख्या दो दहाई से ऊपर थी।कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों में मुख्य अतिथि वीरेंद्र सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार, प्रमोद गोस्वामी, एस आर ग्रुप के उप प्रबंधक पीयूष सिंह चौहान, होम्योपैथी क्षेत्र में दक्षता रखने वाले डॉ उमंग खन्ना आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह, जनतंत्र प्राइम भारत के संपादक एन. आलम के साथ अभिषेक राय ,इनामुल हक, सऊद अली ,विकास कुमार आनंद, विनोद दुबे ,काशिफ वसीम खान के साथ पूरी टीम और आईना के समस्त पदाधिकारी एवं समाजसेवी भारी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित रहे।

About United Times News

Check Also

मायावती ने आकाश आनंद के पिता को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया

🔊 पोस्ट को सुनें बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us