म्यूजिशियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी ने अपने रोमांटिक एंथम नूर की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस मौके पर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दिल में इस गाने को लेकर एक खास जगह है। नूर मुनव्वर के मदारी नामक एल्बम का मेन ट्रैक था। यह प्यार के सार को दर्शाता है, जो दुनिया भर के फैंस के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। गाने के एक साल पूरे होने पर मुनव्वर ने कहा, मेरे दिल में इस गाने को लेकर खास जगह है। यह एकतरफा प्यार को खूबसूरती से बयां करता है। पॉप और रोमांस का इसका मिश्रण शानदार है और मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि पिछले साल इस गाने ने लोगों के दिलों में किस तरह अपनी जगह बनायी है। मुनव्वर ने हाल ही में हिना खान के साथ हल्की हल्की सी नामक एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में एक्ट किया।
Check Also
प्यार और रोमांस का एहसास देता निक्की तंबोली का नया गीत ‘भीगने दे’
🔊 पोस्ट को सुनें मुंबई (अनिल बेदाग) : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री निक्की तंबोली ने …