बांदा । नशे में परिजनों से झगड़ा कर रहे युवक को मां ने डांटा और फंदा लगाकर मर जाने की बात कही तो युवक ने खुद कमरे के फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पैलानी थाना क्षेत्र के साड़ी गांव के करिंदा डेरा निवासी रामबाबू (26) ने सुबह कमरे का दरवाजा बंद कर साड़ी से छत में लगे बांस में फंदा लगा लिया। पिता रामविलास ने बताया कि रामबाबू सुबह शराब के नशे में घर आया था। वह घर में झगड़ा कर रहा था। मां श्यामा ने कहा कि झगड़ा मत करो नहीं तो मैं फंदा लगाकर मर जाऊंगी।
इतना सुनने के बाद वह घर के अंदर गया और फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। रामबाबू की शादी पांच साल पहले पत्नी प्रीति से हुई थी। उसके एक दो साल की बेटी लक्ष्मी है। प्रीति सात माह की गर्भवती है। चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर युवक ने खुदकुशी की है। शव का पोस्टमार्टम कराया है।
