बांदा । जरा सी बात पर तीन हमलावरों ने युवक की ईंटा और डंडों से पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों के आने पर हमलावर मौके से भाग निकले। पिता की तहरीर पर तीन आरोपियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। गिरवां थाना क्षेत्र के घुरौंदा गांव निवासी रत्नेश कुमार श्रीवास (19) को सुबह सात बजे के करीब अपने घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित अपनी दादी के घर जा रहा था। रास्ते में गांव के गंगा प्रसाद तिवारी, उसका भाई रामलखन तिवारी और भतीजा स्नेह कुमार उर्फ चुन्नू वहां मिले। इन लोगों ने रत्नेश को रोककर मारपीट शुरू कर दी। उसके सिर पर डंडा और ईंट मारकर लहूलुहान कर दिया। इस बीच गांव के लोग वहां आ गए। ललकारने में धमकी देते हुए भाग निकले। जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पिता शिवकरन ने बताया कि घटना से एक दिन पहले हमलावर गंगा प्रसाद तिवारी ने अपने खेत में बांस बल्ली लगवाने के लिए रत्नेश को मजदूरी के लिए बुलाया था। रत्नेश ने मना कर दिया था। इसी खुन्नस में हत्या कर दी गई। पिता की तहरीर पर गंगा प्रसाद, रामलखन और स्नेह कुमार के खिलाफ थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम भेजकर साक्ष्य जुटाए हैं।
