दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार की सुबह काशीवासियों में योग का गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं, एनजीओ, संगठनों द्वारा योगाभ्यास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी के घाटों से लेकर शहर और गांवों तक योग की आभा देखने को मिल रही है। यहां एक लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ योग करके दुनिया को निरोग रहने का संदेश दिया। पंचगंगा घाट पर धीरज गोस्वामी ने जलयोग किया।मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि योग दिवस पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में जिला प्रशासन की ओर से मुख्य आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मौजूद रहे। विश्वनाथ धाम में 1000 लोगों ने योग किया। इसके साथ लगभग सभी घाटों पर 25000 लोगों ने योग किया। इसके साथ 694 ग्राम पंचायतों में 6,94,400 लोग, नगर निगम के 100 पार्कों में 20000 लोगों ने योग किया।उधर, रेलवे के वाराणसी मंडल की विभिन्न यूनिटों, कार्यालयों, आरपीएफ बैरकों, जोनल ट्रेनिंग केंद्रों, बनारस कोचिंग डिपो तथा मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर योगाभ्यास किया गया। लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब वाराणसी में मंडल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं उनके परिजनों ने योग किया। योग दिवस के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में योगाभ्यास किया गया। विश्वविद्यालय परिसर सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, यूपी कॉलेज, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ,बीएसएनएल, डिस्कॉम आदि जगहों पर योग किया गया।राजेंद्र प्रसाद घाट पर बटुकों ने योग कर निरोग रहने का संदेश दिया।संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति व अन्य लोगों ने योग किया। आईआईटी बीएचयू में शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया। चेतगंज थाना में पुलिसकर्मियों ने योग किया। मऊ में योग दिवस पर अयोजित कार्यक्रम में जुटे लोगदसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्टेडियम में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार की सुबह बारिश होने के कारण स्टेडियम के बास्केटबॉल कोर्ट पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ,सीडीओ प्रशांत नागर सहित तमाम अधिकारी और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ ट्रांसजेंडरों ने भी योग किया।इस दौरान योग प्रशिक्षकों ने सभी को योग के विभिन्न आसनों को कराया।योग कार्यक्रम के समापन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने कहा कि आज के दौड़भाग भरी जिंदगी में योग बहुत जरूरी है और योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन मस्तिष्क भी आनंदित रहता है। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।मिर्जापुर में हजारों लोगों ने किया योग, दिया ‘करें योग, रहे निरोग’ का संदेश मिर्जापुर जिले में शुक्रवार की सुबह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम नगर के महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में किया गया। जिसमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष राजीव कनौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शामिल होकर योगाभ्यास किया।सोनभद्र में हजारों लोगों ने योगाभ्यास में लिया हिस्साअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने सामूहिक योग किया। तियरा स्थित विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल, राज्यसभा सांसद रामशकल, डीएम चंद्रविजय सिंह, सीडीओ सौरभ गंगवार सहित करीब पांच हज़ार लोगों ने योग किया। पुलिस लाइन में एसपी डॉ यशवीर सिंह, एएसपी कालू सिंह की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने योग, आसन, प्राणायाम किया. राजकीय इंजिनियरिंग कॉलेज, मंडी समिति, शिवाजी मिनी पार्क, जिला जेल सहित अन्य स्थानों पर भी योग किया गया।मंडलायुक्त ने गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम में किया योगाभ्यास वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने गाजीपुर जिले के गोरा बाजार स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुये योगाभ्यास किया। आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त द्वारा दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भारत मे योग के प्रादुर्भाव की बात कहते हुए प्राचीन समय में ऋषि मुनियों के द्वारा मनुष्यों को स्वस्थ्य रखने के लिए इस वैज्ञानिक विधि को विकसित किया गया है।लालपुर स्टेडियम में योग कर दिया निरोग रहने का संदेश विश्व योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह लालपुर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में विभिन्न खेलों के करीब 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने योग योग किया। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने कहा कि योग से न सिर्फ निरोगी काया बल्कि खिलाड़ियों के खेल को सतिकता देता है। इससे खिलाड़ियों को मदद मिलती है। योग से मानसिक मजबूती और खेल के दौरान त्वरित फैसले लेने में मदद मिलती है। खेल में योग का महत्वपूर्ण योगदान है। हर खिलाड़ी को प्रतिदिन कम से कम एक घंटे जोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग के बहुत फायदे हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत परिसर में बोलते कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा।
Check Also
हिमाचल के राज्यपाल ने किया नीरजा माधव की तीन पुस्तकों का लोकार्पण
🔊 पोस्ट को सुनें वाराणसी। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला का कहना है किसी …