Breaking News
Home / अंतराष्ट्रीय / संसद में ‘राजदंड’ पर बिहार में भी राजनीति डावांडोल

संसद में ‘राजदंड’ पर बिहार में भी राजनीति डावांडोल


देश की राजनीति में अब संसद में रखे राजदंड यानी सेंगोल को लेकर नया बवाल मचा हुआ है। इसे हटाने को लेकर सपा सांसद आरके चौधरी की टिप्पणी ने बिहार की सियासत में भी उबाल ला दिया है। प्रदेश से एनडीए के दो सांसदों ने जहां सपा सांसद को आईना दिखाया है। वहीं राजद की सांसद ने उनका सपोर्ट कर दिया है।
सपा सांसद आरके चौधरी ने राजदंड को लेकर की है टिप्पणी
चिराग पासवान ने कहा- इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया
देश में लोकतंत्र है, अब राजतंत्र तो रहा नहीं: राजद सांसद मीसा
देश की संसद से ‘सेंगोल’ यानी ‘राजदंड’ (Sengol Remark) को हटाकर संविधान (Constitution) की प्रति रखने को लेकर उठी मांग ने सियासी बयानबाजी को हवा दे दी है। इस मुद्दे पर बिहार के नेता भी किसी से पीछे नहीं हैं।लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान (Chirag Paswan) से लेकर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) तक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।बता दें कि सेंगोल पर सपा सांसद आरके चौधरी ने टिप्पणी की है। उनका कहना है कि सेंगोल को संसद से हटाकर उसकी जगह पर संविधान की प्रति रखी जानी चाहिए।बहरहाल, इस मामले में गुरुवार को चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि मेरी समझ में नहीं आता कि इन लोगों को क्या तकलीफ है? इतिहास को जिस तरह से तोड़-मरोड़ के पेश किया गया।उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस या उसके नेतृत्व वाली सरकारों ने ऐसे प्रतीकों को गलत दिशा में दिखाने का प्रयास किया। आज जब हमारे प्रधानमंत्री उनको उचित सम्मान दिया गया। उसमें भी इन लोगों को तकलीफ है। चिराग ने कहा कि ये हकीकत है कि आपको आपके क्षेत्र की जनता ने विकास के कार्यों के लिए चुना है ना कि सदन में आकर इस तरीके की राजनीति करने के लिए। ये ऐसे विषय हैं जो इतिहास में दर्ज होने जा रहे हैं।ऐसे में जब आप इन प्रतीकों का अपमान करने की सोच रखते हैं तो कहीं ना कहीं उन भावनाओं को भी आप ठेस पहुंचाते हैं। जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने का काम किया।
पीएम ने जो किया सही किया : जीतन राम मांझी
सेंगोल पर सपा सांसद आरके चौधरी (SP MP RK Chaudhary) की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Union Minister Jitan Ram Manjhi) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जो किया है सही किया है। इसे (सेंगोल) रहना चाहिए।
ललन सिंह ने साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (JDU MP Lalan Singh) ने भी इस मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधा। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें (विपक्ष को) पहले उनके बारे में बात करनी चाहिए जिनके साथ वे खड़े हैं, न कि संविधान के बारे में।
राजदंड हटाने का राजद समर्थन करती है : मीसा भारती
राजद सांसद मीसा भारती (RJD MP Misa Bharti) ने इस मुद्दे पर कहा कि सेंगोल को बिल्कुल हटाना चाहिए। क्योंकि ये लोकतंत्र है। अब राजतंत्र तो रहा नहीं। ऐसे में अगर सेंगोल को लगाना ही चाहिए तो उसको म्यूजियम में रखना चाहिए।जहां देश के सभी लोग जाएं और उसके दर्शन करें। ये अच्छी मांग है, जिसने भी इस मांग को उठाया है, हम लोग उसे सपोर्ट करते हैं।

About United Times News

Check Also

“देश का नाम भारत है, इंडिया नहीं” – RSS महासचिव का बड़ा बयान

🔊 पोस्ट को सुनें आरएसएस के राष्ट्रीय महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us