लखनऊ। बच्चों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये यहां सेंट थॉमस मिशन स्कूल जानकीपुरम में स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधित अच्छी आदतों को सिखाने के साथ पोषक तत्वों से भरपूर भोजन के फायदे के बारे में जाना तथा संतुलित भोजन एवं भोजन करने से पहले हाथों को धोने के महत्तव को समझाया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ स्वास्थ सप्ताह के समापन समारोह के मौके पर स्कूल के प्रबंधक फादर जायसन जोसफ तथा प्रधानाचार्या डा0 रूपम दूबे भी उपस्थित रहे। सप्ताह भर चले इस आयोजन के दौरान एक क्विज , पोस्टर, स्लोगन लिखने जैसे कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से बच्चों को संतुलित भोजन तथा भोजन में उपस्थित पोषक तत्वों जैसे कार्बोहाइड्रेड, प्रोटीन, खनिज तत्वों आदि का ज्ञान प्राप्त हुआ। समापन दिवस समारोह के मौके पर बच्चों को वृक्षारोपण कर न सिर्फ पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया बल्कि उन्हें यह भी बताया गया कि पेड़ पौधे ही स्वस्थ जीवन की आधारशिला है। जिसको बचा कर रखना है।
