ओलंपियन ललित उपाध्याय के आगमन को लेकर काशी के खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। एयरपोर्ट से विजय जुलूस की शक्ल में उनका काफिला काशी विश्वनाथ धाम रवाना होगा। पेरिस ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले ओलंपियन ललित उपाध्याय रविवार को वाराणसी पहुंचेंगे। उनका स्वागत हॉकी वाराणसी के पदाधिकारी करेंगे। यहां से विजय जुलूस की शक्ल में उनका काफिला काशी विश्वनाथ धाम रवाना होगा। यहां मत्था टेकने के साथ देवाधिदेव महादेव को पदक अर्पित करेंगे। इसके बाद वे अपने गांव भगत्तपुर जाकर आपने माता-पिता से आशीर्वाद लेंगे।ओलंपिक में लगातार दो कांस्य पदक जीतने वाले वे प्रदेश के पहले खिलाड़ी हैं। हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि ललित एयर इंडिया के विमान एआई 406 से दिल्ली से सुबह 10.40 पर रवाना होकर 11.45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।ओलंपियन का बाबतपुर से शिवपुर के बीच जगह जगह स्वागत किया जाएगा। स्कूली बच्चे और जूनियर खिलाड़ी मानव श्रृंखला बना कर ललित का अभिनंदन करेंगे।
Check Also
हिमाचल के राज्यपाल ने किया नीरजा माधव की तीन पुस्तकों का लोकार्पण
🔊 पोस्ट को सुनें वाराणसी। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला का कहना है किसी …