रविवार को हिंदी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी की याद में ‘सिंटा’ के सदस्यों के लिए फ्री चेकअप कैंप का आयोजन कराया गया। इस दौरान अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी, पद्मिनी कोल्हापुरी, पूनम ढिल्लों, जॉनी लीवर और अन्य लोग पहुंचे।अमरीश पुरी के पोते ने बातचीत में कहा, ‘यह ‘सिंटा’ और ‘रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे एयरपोर्ट’ की पहल है। यहां सिनेमा के कलाकारों का मुफ्त में मेडिकल चेकअप होता है। यह मेरे दादा दिवंगत अमरीश पुरी की याद में हो रहा है तो यह हमारे परिवार के लिए बहुत अच्छा दिन है। ये हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी बहुत अच्छा दिन है। क्योंकि जब वो स्वस्थ हैं, तभी अच्छा काम कर सकेंगे।’ इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके दादा अमरीश पुरी इसके लंबे समय तक अध्यक्ष रह चुके हैं। बेहद ही शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं अनुष्का सेन‘सिंटा’ द्वारा आयोजित इस कैंप में अभिनेता जॉनी लीवर भी पहुंचे। उन्होंने बातचीत में बताया कि अमरीश पुरी जी की याद में इस तरह का आयोजन हर साल होता है। उन्होंने कहा, ‘अमरीश जी की याद में ‘सिंटा’ की तरफ से यह हर साल होता है। एक अध्यक्ष के तौर पर ‘सिंटा’ में उनका बहुत बड़ा योगदान है। उनके मन में लोगों की सेवा करने का भाव था और यह हर साल इसी तरह जरूरतमंद लोगों के लिए चलता रहे।’ ‘सिंटा’ के लिए नई बिल्डिंग को लेकर जॉनी लीवर ने कहा कि इसके सदस्य बहुत बढ़ गए हैं। यह लोगों के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘सिंटा एसोसिएशन हमारे कलाकारों के लिए बहुत जरूरी है। यहां बीमार लोगों को इलाज दिया जाता है, पेंशन दी जाती है। जॉनी लीवर ने कहा, अमरीश जी ने भले ही निगेटिव रोल निभाए हैं, लेकिन वह अंदर से बहुत अलग थे। वो लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते थे। वो एक बहुत बड़ी हस्ती थें।’इस दौरान अभिनेत्री पूनम ढिल्लों और पद्मिनी कोल्हापुरी ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने ‘सिंटा’ के द्वारा आयोजित इस कैंप की सराहना की और कलाकारों के लिए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
