Breaking News
Home / दिल्ली / अनिल अंबानी की इस कंपनी का शेयर 8ः उछला, टूट पड़े निवेशक

अनिल अंबानी की इस कंपनी का शेयर 8ः उछला, टूट पड़े निवेशक


नयी दिल्ली अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर आज 8ः चढ़कर 254.40 रुपए के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे पॉजिटिव बिजनेस अपडेट है। दरअसल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर बुधवार को एक्सचेंज को सूचित किया है कि उसने एडलवाइस को बकाया घ्235 करोड़ का निपटान कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने एक और बड़ी जानकारी दी है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने स्टैंडअलोन विदेशी कर्ज में भी कमी की है। बता दें कि पांच साल से भी कम समय में यह शेयर 21 रुपए से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (रिलायंस इंफ्रा) ने बुधवार को घोषणा की कि अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने अपने स्टैंडअलोन विदेशी कर्ज में कुछ कमी की है, जिससे राशि 3,831 करोड़ रुपए से घटकर 475 करोड़ रुपए हो गई है। कंपनी ने घोषणा की कि उसके लेंडर्स में से एक इन्वेंट एसेट्स सिक्यूरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (इन्वेंट एआरसी) ने अपने बकाया की वसूली के लिए कुछ चार्ज की गई सिक्योरिटीज का रेनोवेशन किया है, जिसके चलते इन्वेंट एआरसी की फंड-आधारित बकाया राशि पूरी तरह से शून्य हो गई है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि इसके अलावा रिलायंस इंफ्रा ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), एडलवाइस एआरसी, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक और अन्य लेंडर्स को भी बकाया का भुगतान कर दिया है। इसके बाद कंपनी की कुल संपत्ति अब 9,041 करोड़ रुपए है। वहीं, हाल ही में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) के साथ भी एक समझौता किया है। यह समझौता 17 सितंबर, 2024 को आपसी सहमति के अनुसार विवादों के निपटारे और एक-दूसरे के खिलाफ मध्यस्थता के दावों को वापस लेने की दिशा में है। पिछले 5 कारोबारी सेशंस में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत में 19ः से अधिक की बढ़ोतरी हुई है और यह 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर की ओर बढ़ रहा है। सालभर में यह शेयर 42ः तक चढ़ गया है। पांच साल में यह शेयर 1111ः तक चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 21 रुपए से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। इस शेयर की कीमत 11 जनवरी 2008 में 2485 रुपए थी। तब से अब तक यह शेयर करीबन 90ः तक टूट गया है।

About United Times News

Check Also

दिल्ली सरकार हरकत में आई, मंत्री बजटीय तैयारी में जुटे, संकल्प पत्र पर मंथन

🔊 पोस्ट को सुनें चुनावों से पहले भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कई घोषणाएं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us