गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने जीडीए को आदेश दिया है कि इंदिरापुरम और नोएडा के बीच मेट्रो चलाया जाए। इसके लिए हर जरूरी संभव काम शुरू हो। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित फ्लैटों की कई शिकायतें आ रही है। जिसे प्रशासन दूर करे। गर्ग ने वायु और जल प्रदूषण के साथ ही गंदगी को लेकर भी चिंता जताई है।सांसद अतुल गर्ग अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक।कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद अतुल गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान जीडीए, नगर निगम, आवास विकास, विद्युत, कृषि, प्रदूषण, राजस्व, गंगा समिति, हरनंदी नदी आदि पर वार्ता की गई।सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Aawas Yojana) के तहत जीडीए द्वारा आवंटित फ्लैटों में अनेक प्रकार की शिकायतें आ रही हैं, जीडीए उपाध्यक्ष इसकी जांच कराएं और पात्र लाभार्थी को मिलने वाले सुविधाएं उन्हें दिलायें। उन्होंने ने जीडीए वीसी को इंदिरापुरम और नोएडा के बीच मेट्रो (Indirapuram to Noida Metro) चलाने का प्रस्ताव बनाने निर्देश दिया है।उन्होंने वायु-जल प्रदूषण और गंदगी के बारे में चिंता व्यक्त की। उन्होंने इसके निस्तारण के बारे में जानकारी ली। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के लगभग 2.5 करोड़ के चालान किए गए हैं और कुछ फैक्ट्रियां सीज कर दी गई हैं। मौजूद जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जींस रंगाई की फैक्ट्रियों द्वारा केमिकल वाला गंदा पानी सीधे भूगर्भ में डाला जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि जल एवं भूगर्भ जल को दूषित करने वालों के खिलाफ टीम बनाकर अभियान चलाया जाएं और सख्त कार्रवाई की जाए।
