लखनऊ 12 जनवरी (सूचना विभाग) भीषण शीतलहर और ठंड को लेकर आज रात में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब फिर निकली फील्ड पर, कर रही रैनबसेरों,अलाव का निरीक्षण व ज़रूरतमन्द को उपलब्ध करा रही कम्बल हनुमान सेतु स्थित अलाव आदि शहर के विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलाव का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ठंड के दृष्टिगत अलाव लगातार जलते रहे-मंडलायुक्त शीत लहर के दृष्टिगत सभी जिलास्तरीय अधिकारी लगातार फील्ड में रहे भृमण शील ज़रूरतमन्द लोगो को उपलब्ध कराए कम्बल व खुले के सोने वालों को पहुचाए रैनबसेरों में मंडलायुक्त मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर शहर में किसी रोड पर कोई व्यक्ति/महिला रोड पर सोता मिला तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा रैन बसेरो में की जा रही व्यवस्थाओं को देखा गया। साथ ही अवगत कराया गया कि किसी भी रैन बसेरे में कोई भी अव्यवस्था को बर्दाश नही किया जाएगा। अस्थाई रैनबसेरे पहुँच कर वहां आश्रित लोगो से संवाद किया साथ ही उनका हाल चाल लिया गया