जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म देवरा पार्ट वन का जमकर कर प्रचार कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे। यहां पहुंचकर तीनों ही सितारों ने खूब मस्ती की। अभिनेता जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की फिल्म देवरा पार्ट वन ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फैंस को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है। वहीं, कुछ लोगों को फिल्म की कहानी प्रभावित नहीं कर सकी है। हाल ही में फिल्म की स्टारकास्ट देवरा का प्रचार करने के लिए द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में पहुंची थी।
शो में जमकर मस्ती
शो में पहुंचकर देवरा के सितारों ने जमकर धमाल मचाया। इस दौरान जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान ने पंजाबी और हिंदी भाषा बोलने की कोशिश भी की। खास बात यह है कि ये दोनों संवाद अनुभवी अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह की तारीफ करने के लिए थे।
जूनियर एनटीआर ने पंजाबी में बोला संवाद
शो के दौरान जब तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को अर्चना पूरन सिंह से पंजाबी में एक प्रेम संवाद बोलने के लिए कहा गया तो वह झिझकते नजर आए। उन्होंने अभिनेत्री के प्रति सम्मान व्यक्त किया और कहा, “मैं उन्हें अर्चना जी भी नहीं कह सकता। मुझे वह मिस ब्रिगेंजा के रूप में ही याद हैं।”
पंजाबी में बोला मजाकिया डायलॉग
हालांकि, बाद में जूनियर एनटीआर आखिरकार रोमांटिक संवाद बोलने के लिए राजी हो गए। पंजाबी में उन्होंने मजाकिया अंदाज में एक लाइन कही जिसका अनुवाद है, “मिस ब्रिगेंजा, जब भी मैं आपकी तरफ देखता हूं, मुझे बुरे सपने आते हैं।”
देवरा ने किया इतना कलेक्शन
देवरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म दो दिन में 122.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है। माना जा रहा है कि पहले सप्ताहांत में इस फिल्म का कारोबार 150 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। फिल्म का निर्देशन कोरटाला शिवा ने किया है। इससे पहले वह जूनियर एनटीआर के साथ जनता गैराज नाम की ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं।
