जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि आज एनडीए की विस्तृरित मीटिंग अणे मार्ग में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है। इसमें एनडीए के सभी सांसद, विधान मंडल दल के नेता, जिलाध्यक्ष और प्रदेश स्तर के वरीय नेता शामिल हुए।आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की महाबैठक है। यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर हो रही। एनडीए के सभी प्रमुख नेताओं का जुटान हुआ है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष ललन सिंह, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी समेत भाजपा, जदयू, लोजपा रामविलास, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा समेत अन्य दलों के विधायक, सांसद और वरीय नेता बैठक में शामिल हुए।
विपक्ष बेवजह खुश हो रही है
वहीं बैठक को लेकर भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि सीएम नीतीश की आज अध्यक्षता में एनडीए की बैठक हो रही है। एनडीए सरकार अपने कार्यों की समीक्षा कर रही है। सरकार के काम जन-जन तक पहुंचे की समीक्षा कर रही है। ‘यह कोई विशेष बैठक नहीं है। सामान्य रूटिंग बैठक है। विपक्ष बेवजह खुश हो रही है।
एनडीए के नेताओं ने इसे महाअभियान नाम दिया
इधर, राजनीतिक पंडितों का कहना है कि हाल के दिनों में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाईटेड के नेताओं के बीच दूरियां कुछ हद तक बढ़ी हैं। गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा से जदयू के मुस्लिम वोट बैंक पर असर पड़ता दिख रहा है। अगले साल विधानसभा चुनाव है। इन सबको देखते हुए ही यह बैठक बुलाई गई है। एनडीए के नेताओं ने इसे महाअभियान नाम दिया है।
सबलोग एकजुट होकर आगामी चुनाव लड़े
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि आज एनडीए की विस्तृरित मीटिंग अणे मार्ग में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है। इसमें एनडीए के सभी सांसद, विधान मंडल दल के नेता, जिलाध्यक्ष और प्रदेश स्तर के वरीय नेता शामिल होंगे। सब लोगों का एक ही उद्देश्य है कि आने वाले चुनाव में सबलोग एकजुट होकर लड़ें। एक तरह से एक अभियान की शुरुआत हो रही है।
उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत का दावा
जानकारी देते हुए सीएम नीतीश कुमार के करीबी और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर 28 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन होने वाली है। संजय झा ने अभी तो नॉमिनेशन ही हुआ है। अब तक जो फीडबैक मिला है, उसमें यह बात सामने आ रही है कि हमलोग चारों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जीत रहे हैं। हमलोग बड़े मार्जिन से जीत रहे हैं। लोगों को पता है कि डबल इंजन की सरकार विकास पर वोट मांग रही है। कई काम अभी होना है। इसलिए विकास को वोट करना है। एनडीए जरूरी है।
Check Also
‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ पर केंद्र के फैसले का विरोध शुरू
🔊 पोस्ट को सुनें तमिलनाडु सरकार नो डिटेंशन पॉलिसी पर केंद्र सरकार के फैसले के …