दिवाली पर किसी प्रकार की अनहोनी होने पर अलग-अलग विभाग पहले से अलर्ट पर हैं। सरकारी अस्पतालों में 31 अक्तूबर को दीपावली के दिन दोपहर 12 बजे तक ही ओपीडी चलेगी। सरकारी अस्पतालों में 31 अक्तूबर को दीपावली के दिन दोपहर 12 बजे तक ही ओपीडी चलेगी। वहीं, पर्चा बनाने से लेकर जांच का काम सुबह 11 बजे तक होगा।बलरामपुर, सिविल, बीआरडी महानगर, लोकबंधु, डफरिन समेत सभी सीएचसी, पीएचसी में यह व्यवस्था लागू रहेगी। उधर, केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई, कैंसर संस्थान, आयुर्वेद व होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में 31 को ओपीडी बंद रहेगी। एक नवंबर को सरकारी अस्पतालों में दोपहर दो बजे तक और दो व तीन नवंबर को दोपहर 12 बजे तक चलेगी।
अस्पताल अलर्ट, 200 बेड रिजर्व
दीपावली के मद्देनजर सरकारी अस्पताल व चिकित्सा संस्थान अलर्ट मोड पर हैं। केजीएमयू, लोहिया संस्थान, बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, महानगर भाऊराव देवरस, रानी लक्ष्मीबाई व सीएचसी में 200 बेड रिजर्व किए गए हैं। आईसीयू के 20 बेड भी आरक्षित हैं। वहीं, अस्पतालों की इमरजेंसी में बर्न के मरीजों को भर्ती करने के लिए 10-10 बेड रिजर्व किए गए हैं।
दीपावली पर पटाखे जलाने के दौरान होने वाले हादसों से निपटने के लिए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में करीब 40 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। प्लास्टिक सर्जन, जनरल सर्जन, आर्थोपैडिक व मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई हैं। प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि वार्डों में जरूरी दवाओं के इंतजाम किए गए हैं। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन ने बताया कि 20 बेड रिजर्व किए गए हैं। मरीजों की शिफ्टिंग के लिए निर्देश दिया गया है ताकि इमरजेंसी में बेड की कमी न हो। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बर्न यूनिट में बेड खाली कराए गए हैं। इमरजेंसी में भी आठ बेड आरक्षित हैं। बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि इमरजेंसी में 10 बेड रिजर्व हैं। यहां 24 घंटे ऑनकॉल स्किन, आर्थोपैडिक और नेत्र रोग विभाग के डाक्टर उपलब्ध रहेंगे। लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि बर्न के मरीजों के लिए छह बेड आरक्षित हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि बड़े अस्पतालों के साथ सीएचसी व पीएचसी पर भी इलाज की व्यवस्था रहेगी।
आग से बचाव के लिए 200 दमकलकर्मी मुस्तैद
दीपावली पर आग की घटनाओं से बचाव के अग्निशमन विभाग ने सभी कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त करते हुए करीब 200 दमकलकर्मियों की ड्यूटी विभिन्न भीड़-भाड़ वाले बाजारों सहित प्रमुख स्थानों पर लगाई है। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आग लगने की स्थिति में सूचना देने के लिए फायर स्टेशनों के नंबर सार्वजनिक किए गए हैं। कई जगहों पर पानी के टैंकर भी खड़े किए गए हैं।
यहां तैनात रहेंगे दमकल वाहन
अमीनाबाद, ताल कटोरा, पुरनिया चौराहा, टेढ़ी पुलिया, महानगर चौराहा, तेलीबाग, गोसाईंगंज, रकाबगंज पुल, पाॅलीटेक्निक चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा, सरोजनीनगर, बीकेटी, आलमबाग चौराहे से बस अड्डा के बीच, इटौंजा और इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा।
