Breaking News
Home / अंतराष्ट्रीय / शरद पवार और अजित के गढ़ में नजर आ रही फैमिली फाइट

शरद पवार और अजित के गढ़ में नजर आ रही फैमिली फाइट


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बारामती सीट पर सबकी निगाहें टिकी हैं, जहां अजित पवार आठवीं बार जीत के लिए मैदान में हैं। इस बार मुकाबला दिलचस्प हो गया है क्योंकि शरद पवार ने अजित पवार के खिलाफ उनके भतीजे युगेंद्र पवार को उतारा है। पश्चिमी वेस्ट में कांटे की टक्कर है।
शरद पवार और अजित पवार
बारामती : लोकसभा चुनाव के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी सभी की निगाह बारामती सीट पर लगी हुई हैं। उप मुख्यमंत्री एवं एनसीपी प्रमुख अजित पवार 8वीं बार अपनी परंपरागत सीट से विधानसभा पहुंचने के लिए मैदान में हैं। वहीं लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी भतीजे को पटखनी देने के लिए सीनियर पवार ने पूरा जोर लगा दिया है। लोकसभा चुनाव में जिस तरह अजित पवार ने शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले को हराने के लिए पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा था, उसी का बदला लेते हुए सीनियर पवार ने बारामती में अजित पवार के सामने उनके ही सगे भतीजे युगेंद्र पवार को खड़ा कर दिया है। इससे यह मुकाबला राजनीतिक के साथ पारिवारिक भी हो गया है।
अजित पवार का पलड़ा भारी!
बारामती लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली बारामती विधानसभा सीट से अजित पवार लगातार सात बार विधायक चुने गए हैं। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में अजित पवार ने इस सीट पर बीजेपी के गोपीचंद पडालकर को रेकार्ड 1,65,265 वोट से हराया था। अब अजित स्वयं पार्टी प्रमुख हैं। ऐसे में कम से कम पिछले रेकार्ड को बरकरार रखने का उन पर दबाव है। हालांकि लाडली बहना और पश्चिम महाराष्ट्र में किए गए विकास की वजह से अजित पवार का पलड़ा इस चुनाव में थोड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
अजित पवार ने बदली रणनीति
पश्चिम महाराष्ट्र के राजनीतिक जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के मुकाबले विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग है। बारामती और पश्चिम महाराष्ट्र आज भी सीनियर और जूनियर पवार में उलझा हुआ है। इसीलिए यहां का मतदाता कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहा है। हालांकि लोकसभा में की गई गलती से सबक लेते हुए अजित पवार चाचा को ज्यादा टार्गेट नहीं कर रहे हैं। बारामती का शहरी मतदाता अजित पवार के साथ दिखाई दे रहा है। वहीं ग्रामीण इलाकों में आज भी शरद पवार के चाहने वाले हैं। इसके बाद भी विधानसभा चुनाव से काफी हद तक यह साफ हो जाएगा कि बारामती और पश्चिम महाराष्ट्र की जनता किस तरफ है।जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में एनसीपी में फूट से लोग नाराज थे और उन्होंने वोटिंग के जरिए उसे जाहिर किया। लेकिन विधानसभा चुनाव अलग है और लोगों में अब वह नाराजगी भी नहीं दिखाई दे रही है। इसके बावजूद वोटिंग से पहले सीनियर पवार कौन-सा दांव चल दें, यह कहा नहीं जा सकता है। इस चुनाव में एनसीपी (अजित) ने अपने ज्यादातर मौजूदा विधायकों को मैदान में उतारा है, जबकि एनसीपी (शरद पवार) ने ज्यादातर नए लोगों पर भरोसा किया है।
अजित पवार की बगावत ने बदले समीकरण
वर्ष 2023 में एनसीपी के टूटने से पहले पार्टी में यही कहा जाता था कि दिल्ली में सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र में अजित पवार पार्टी का नेतृत्व करेंगे। लेकिन अजित पवार की बगावत और पार्टी हथियाने के बाद एनसीपी की पॉलिटिक्स बदल गई। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में एक तरह से महायुति के खिलाफ लहर थी। वर्ष 2023 में एनसीपी में विभाजन के बाद से शरद पवार और अजित पवार दोनों के लिए यह चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है।
पश्चिम महाराष्ट्र एनसीपी का गढ़
पांच साल पहले शरद पवार ने बीजेपी को मात देने में कामयाबी हासिल की थी और फिर महाविकास आघाडी (एमवीए) बनी थी। इसमें 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद वैचारिक रूप से अलग-अलग शिवसेना और कांग्रेस को एक साथ लाकर सरकार बनवाई। लेकिन जब शिवसेना के विभाजन ने एमवीए सरकार को गिरा दिया और अजित की बगावत ने एनसीपी को तोड़ दिया तो शरद ने अपनी पार्टी को फिर से खड़ा किया और पश्चिमी महाराष्ट्र में अपने जनाधार को मजबूत करने पर काम किया। इसका लाभ उन्हें लोकसभा चुनाव में मिला। इसलिए जानकारों का कहना है कि विधानसभा चुनाव भी सीनियर पवार, अजित पवार के लिए राजनीति की पिच पर अबूझ पहेली बने हुए हैं।
रिटायर्ड वाला सहानुभूति कार्ड अजित पर न पड़ जाए भारी
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीति के माहिर शरद पवार ने भविष्य में चुनाव न लड़ने का संकेत दिया है। बारामती के अमोल तोरने कहते हैं कि यह सीनियर पवार का मास्टर स्ट्रोक हो सकता है। वह कहते हैं कि यह बात पवार लोकसभा चुनाव के बाद भी कह सकते थे, लेकिन उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले यह बात कही है। यह सहानुभूति का वोट हासिल करने में मददगार हो सकता है। जनता यदि आखिरी चुनाव के नाम पर शरद पवार के साथ खड़ी हो गई तो अजित पवार के लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
‘बटेंगे तो कटेंगे’ से दूरी बना रहे अजित पवार
बारामती के स्थानीय पत्रकार नवनीत देसाई कहते हैं कि अजित पवार ने इस चुनाव में पार्टी को सोची समझी रणनीति के तहत कट्टर हिंदुत्व से दूर रखा है। उन्होंने खुलेआम इसका विरोध किया है और कहा है कि महाराष्ट्र में इस तरह के नारे नहीं चलते। अजित पवार की नज़र अल्पसंख्यक वोटर पर है, जो वर्षों से एनसीपी का परंपरागत वोटर रहा है। इसलिए वह ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’, जैसे नारों से खुद को दूर रख रहे हैं। बीजेपी के भारी विरोध के बावजूद मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से नवाब मलिक को टिकट देकर अजित पवार ने यह साबित करने की कोशिश की है कि वह कट्टर हिंदुत्व के पक्षधर नहीं हैं।
सबकी नज़र इंदापुर सीट पर
बारामती लोकसभा की सभी छह विधानसभा सीटों पर काफी दिलचस्प लड़ाई है। सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई इंदापुर निर्वाचन क्षेत्र में है। यहां अजित गुट के दत्तात्रेय भरणे का मुकाबला शरद पवार गुट के हर्षवर्धन पाटील से है। चार बार इंदापुर से विधायक रहे पाटील चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर शरद पवार के साथ आ गए थे। यहां माना जा रहा है कि हर्षवर्धन की वापसी की राह काफी मुश्किल है। वहीं, पुरंदर सीट पर महायुति में फ्रेंडली फाइट देखने को मिल रही है। यहां अजित गुट से संभाजी झेंडे, शिंदे गुट से विजय शिवतारे और कांग्रेस से संजय जगताप मैदान में हैं।

About United Times News

Check Also

“देश का नाम भारत है, इंडिया नहीं” – RSS महासचिव का बड़ा बयान

🔊 पोस्ट को सुनें आरएसएस के राष्ट्रीय महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us