गाजीपुर।
हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर।
प्रशासन ने चक रोड पर बने 13 मकान ढहाये। सदर तहसील के मीरनपुर सक्का गांव में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही। प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।
एंकर-खबर गाजीपुर से है। जहां हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।जिला प्रशासन ने गांव की चक रोड पर अवैध तरीके से बने 13 मकान ढहाये है।गाजीपुर की सदर तहसील के मीरनपुर सक्का गांव में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है।प्रशसन ने हाईकोर्ट के आदेश पर ये कार्यवाही की है। हाईकोर्ट ने चक रोड पर अतिक्रमण कर बनाये गए 16 मकानो को ध्वस्त कर रोड को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया था।स्थानीय प्राशासन ने 3 मकाबों को पहले ही ध्वस्त कर दिया था।जबकि 13 मकानों को आज ध्वस्त किया गया है।