खबर गाजीपुर से है। जहां बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। बदमाशों और पुलिस के बीच सदर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर इलाके में मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि मऊ जिले के रहने वाले दो शातिर बदमाश बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे सूचना पर पुलिस की टीम ने जब बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कीएतो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की।पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया।घायल बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा।मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश मऊ जिले का रहने वाला मृत्यंजय राजभर हैएजबकि फरार बदमाश की पहचान मऊ जिले के शिवम चौहान के रूप में हुई।पकड़ा गया बदमाश लूट की कई वारदातों में था।पकड़े गए बदमाश के पास से 1 तमंचा 4 कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।
