गोंडा – हम आपको बतादे मौत का फरमान लेकर आई तेज़ आंधी पानी व पत्थर। वहीँ एक कि मौत व दूसरा छत के नीचे दबा। तेज़ आंधी पानी के बीच गिरा पेड़ व छत पेड़ गिरने से बाइक सवार अधेड़ दबा साथ ही सिर पर चोट लगने से मौके पर हुई मौत। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजाए घटना नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित डीएम आवास के बगल का। वही दूसरी घटना में मकान का छत गिरने से नीचे दबा युवक। छत के मलबे के नीचे युवक का आधा शरीर दबा। छत ढहने से लोगों में मचा हड़कंप। स्थानीय लोगों ने घंटों युवक को मलबे से निकालने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर युवक को निकाला गया सुरक्षित। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव पुलिस चौकी चौराहे का
