भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने स्याना तहसील परिसर में अधिकारियों को दी चेतावनी आपको बता दें कि आज बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गढ़ रोड से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर स्याना तहसील में पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर धरना प्रदर्शन किया। और एसडीएम मधुमिता सिंह को अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी और जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन दिया और एसडीएम मधुमिता सिंह से कहा की स्याना तहसील में तहसीलदार द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। सरेआम तहसील में किसानों से अवैध वसूली की जा रही है अवैध खनन तहसीलदार द्वारा कराया जा रहा है अवैध शराब का कारोबार की इनके संरक्षण में हो रहा है एसडीएम मधुमिता सिंह से कहा कि तहसीलदार की सही जांच कराई जाए और सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। अन्यथा की स्थिति में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता 5 दिन बाद स्याना के मुख्य चौराहे पर तहसीलदार के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना देंगे तथा उसके पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देने की विवश होगी। जिससे किसानों को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है तहसीलदार स्याना के खिलाफ अविलंब कार्यवाही करें इससे अतिरिक्त आवारा हूं गोवंश को पकड़ा जाए आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है गेहूं की फसल बिजली विभाग की लापरवाही से जली है उसे भी अभिलंब मुआवजा दिया जाए और किसानों की ट्यूबवेल पर मीटर ना लगवाया जाए अन्यथा की स्थिति भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक 30 मई को तहसील स्याना के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी जिसके जिम्मेदार शासन में प्रशासन की होगी।
