Breaking News
Home / अंतराष्ट्रीय / एकनाथ शिंदे के ड्रीम प्रोजेक्ट पर संकट

एकनाथ शिंदे के ड्रीम प्रोजेक्ट पर संकट


एकनाथ शिंदे की महत्वाकांक्षी योजना ‘आपली चिकित्सा’ जांच सुविधा एक बार फिर बंद हो गई है। जांच सुविधा मुहैया कराने के लिए नियुक्त की गई कृष्णा डायग्नोस्टिक ने सेवा देने से फिलहाल इनकार कर दिया है। कृष्णा के अधिकारी ने बताया कि समझौते के अनुसार, हमें एक सीमित संख्या में बेसिक और एडवांस टेस्ट करने थे, जो हमने कर दिए हैं।
एकनाथ शिंदे के ड्रीम प्रोजेक्ट पर संकट, मुंबई में फिर बंद हुई आपली चिकित्सा
गरीब रोगियों को कम पैसों में जांच सुविधा के उद्देश्य से शुरू की गई ‘आपली चिकित्सा’ स्कीम संकट में आने से गरीबों के इलाज की राह मुश्किल हो गई है। इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि पुराने टेंडर की सीमा पूरी हो गई है। नए टेंडर पर अभी भी निर्णय नहीं हुआ है। इसमें कुछ सप्ताह का समय और लगेगा। मुंबई में बीएमसी अस्पताल से जुड़े एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आपली चिकित्सा सेवा के बंद होने से मरीजों की परेशानी बढ़ेगी। कई टेस्ट ऐसे हैं जो अस्पताल में भी नहीं होते और अब लोगों को मजबूरन बाहर से करवाना पड़ेगा।बीएमसी डिस्पेंसरी से जुड़े एक स्टाफ ने बताया कि आज कृष्णा वालों ने मरीजों के सैंपल ही नहीं लिए उन्होंने कहा कि उन्हें आदेश आया है कि सैंपल नहीं लेने हैं। यदि यह समस्या जल्दी नहीं सुलझाई गई तो जांच का भार मरीजों को उठाना पड़ेगा और न चाहते हुए भी उन्हें प्राइवेट लैब में पैसे खर्च कर अपनी जांच करानी होगी।
बीएमसी की लापरवाही मरीजों पर पड़गी भारी
यह प्रतीत होता है कि बीएमसी की ढिलाई के चलते अब बीएमसी के स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले गरीब मरीजों की जेब पर बोझ पड़ेगा और उन्हें अब बाहर से जांच करानी होगी। बीएमसी अधिकारियों ने इस संदर्भ में कोई जवाब नहीं दिया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का इस योजना पर विशेष ध्यान रहा है।
अधिकारियों ने चुप्पी साधी
इस संबंध में एनबीटी ने कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी, डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर, अडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर और यहां तक कि बीएमसी कमिश्नर से भी बीएमसी का पक्ष जानने की कोशिश की। मरीजों को दिक्कत न हो इसलिए किसी वैकल्पिक योजना के बारे में जानने की कोशिश की, लेकिन किसी भी अधिकारी ने मेसेज और कॉल का जवाब नहीं दिया। गंभीर विषय पर अधिकारियों की चुप्पी सुस्त रवैया को भी दर्शाती है।
रोज 35000 से ज्यादा जांचें
कृष्णा डायग्नोस्टिक के अनुसार, प्रतिदिन उन्हें बीएमसी के डिस्पेंसरी, मेटरनिटी होम और अस्पतालों से औसतन 4000 मरीजों के सैंपल्स जांच के लिए आते हैं। इनमें विभिन्न प्रकार के 35000 से 40000 टेस्ट होते हैं। एक मरीज को कई टेस्ट भी लिखे जाते हैं।
2019 में हुई थी शुरू
बीएमसी ने 2019 में अपने डिस्पेंसरी, मेटरनिटी होम और अस्पतालों में आपली चिकित्सा स्कीम शुरू की थी। इस स्कीम के तहत पहले मरीज को 50 रुपये अदा करने होते थे और करीब 137 प्रकार की जांच की जाती थी, जिसमें कई अडवांस टेस्ट का भी समावेश है। गत वर्ष बीएमसी ने जांच सुविधाएं मरीजों के लिए निशुल्क करने का निर्णय लिया। इस योजना के तहत लाखों मुंबईकरों को इसका लाभ मिला और मरीजों के पैसे भी बचे, लेकिन मंगलवार को कृष्णा डायग्नोस्टिक ने सैंपल कलेक्शन करने वालों को मरीजों का सैंपल नहीं लेना का निर्देश दिया। ऐसे में कई मरीजों को डॉक्टरों ने दवाएं तो लिखीं, लेकिन टेस्ट के लिए बाद में आने के लिए कहा।
पेमेंट न होने से बंद हुईं सेवाएं
आखिरकार टेस्टिंग क्यों बंद की गई, इस संदर्भ में कृष्णा डायग्नोस्टिक की मैनेजिंग डायरेक्टर पल्लवी जैन ने बताया कि हमने बीएमसी के सभी अस्पतालों में अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है। बीएमसी के पास हमारा बकाया है, कई बार उन्हें याद दिलाने के बावजूद वे पेमेंट क्लियर नहीं कर रहे हैं। हमारे समझौते के अनुसार, एक निर्धारित संख्या में बेसिक और अडवांस टेस्ट करने थे, वे भी पूरे हो चुके हैं। हम विगत कई महीनों से बीएमसी को सूचित कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हमने तब तक सेवाएं प्रदान करने की कोशिश की थी, जब तक कि नया सेवा प्रदाता टेंडर के माध्यम से चयनित नहीं किया जाता। भुगतान में हो रही देरी के कारण अब हमारे लिए सेवाएं देना मुश्किल हो गया है। कृष्णा डायग्नोस्टिक द्वारा बीएमसी के डिस्पेंसरी, मैटरनिटी होम, उपनगरीय अस्पताल, विशेष अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों समेत 400 से अधिक केंद्रों पर आपली चिकित्सा सेवा अस्थाई रूप से बंद की गई है।

About United Times News

Check Also

“देश का नाम भारत है, इंडिया नहीं” – RSS महासचिव का बड़ा बयान

🔊 पोस्ट को सुनें आरएसएस के राष्ट्रीय महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us