रवि किशन ने कहा कि ‘राहुल गांधी कल किसी को बोले बगैर चले गए। अखिलेश यादव को बोला गया, यहां रुकिए, वो यहां बैठे इंतजार कर रहे थे और राहुल गांधी खुद गाड़ी में बैठकर संभल निकल लिए।’अदाणी मामले पर विपक्ष लगातार संसद में चर्चा की मांग कर रहा है। साथ ही संसद परिसर में विपक्षी पार्टियों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। गुरुवार को भी राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। जब इसे लेकर भाजपा सांसद रवि किशन से सवाल किया गया तो उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ये कितना भी विरोध प्रदर्शन कर लें, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा। ये लोग लगातार चुनाव हार रहे हैं और उसकी की पीड़ा झलक रही है।
विपक्ष पर भाजपा सांसद रवि किशन का तंज
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि ‘ये लोग इसी सदन पर उल्टा लटक जाएं, पेड़ पर लटक जाएं। इससे कुछ नहीं होगा। हरियाणा हार चुके हैं, महाराष्ट्र ऐतिहासिक हारे हैं। इसी तरह हर जगह हारते जाएंगे। ये हार की पीड़ा है। हम तो चाह रहे हैं कि ये लोग यहां नाचें, तांडव करें, लेकिन चुनाव हारते जाएं।’ राहुल गांधी के संभल जाने की कोशिश और उसे लेकर हुए हंगामे पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि ‘राहुल गांधी कल किसी को बोले बगैर चले गए। अखिलेश यादव को बोला गया, यहां रुकिए, वो यहां बैठे इंतजार कर रहे थे और राहुल गांधी खुद गाड़ी में बैठकर संभल निकल लिए। विपक्ष में एक दूसरे से लंबी लकीर खींचने की कोशिश चल रही है। अब अखिलेश यादव भी समझ गए हैं कि उनकी क्या मानसिकता है।’
‘2017 का उत्तर प्रदेश बदल गया है’
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई वाले बयान पर रवि किशन ने कहा कि ‘अपराधी को कोई छोड़ता है क्या? आपको लगता है योगी जी छोड़ेंगे। अब आप समाज को डरा नहीं सकते। समाज को डराने वाला वक्त गया। 2017 का उत्तर प्रदेश अब बदल चुका है। जो भी अपराधी मां-बेटी को डराएगा, उसे जेल जाना होगा। हम तो मांग करते हैं कि जो भी अपराधी रेलों को डीरेल करने की साजिश रच रहे हैं, उन्हे आतंकवादी घोषित कर देना चाहिए।’
Check Also
ओवैसी का सरकार पर निशाना
🔊 पोस्ट को सुनें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बदायूं की जामा मस्जिद मामले पर …