महाकुंभ जाने के लिए लोगों का संघर्ष जारी है। लखनऊ से महाकुंभ जाने वाली सात ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इस पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आज भीड़ की वजह से रेलवे स्टेशन बंद किया गया है। कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर देंगे?यूपी की राजधानी लखनऊ से प्रयागराज संगम जाने वाली लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर सहित सात ट्रेनें 20 फरवरी तक निरस्त की गई हैं। परिचालन संबंधी कारणों से ये निरस्त की गई हैं। इससे महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को असुविधाएं होंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 54254/53 लखनऊ प्रयागराज संगम लखनऊ पैसेंजर 20 फरवरी तक निरस्त रहेगी।इसके अलावा गाड़ी संख्या 54214/13 जौनपुर प्रयागराज संगम जौनपुर, ट्रेन नंबर 54375/76 प्रयागराज संगम जौनपुर प्रयागराज संगम, गाड़ी संख्या 14201 जौनपुर रायबरेली जंक्शन इंटरसिटी, 14202 रायबरेली जौनपुर इंटरसिटी, 54264 सुलतानपुर वाराणसी पैसेंजर, 54263 वाराणसी सुलतानपुर पैसेंजर 20 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। उधर प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद करने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि वो असफल हो गई है। सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है, ना कि बंदी या पाबंदी।वह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि जैसे नोटबंदी में जनता हैरान-परेशान हुई थी, वैसे ही स्टेशन बंदी से भी होगी। प्रभुत्ववादी भाजपाई आम जनता के दुख में अपना सुख ढूंढते हैं। बाकी सरकारें तो जनता के दुखों को कम करने का काम करती हैं। लेकिन, भाजपा का डबल इंजन, ‘ट्रबल इंजन’ बनकर ऐसे काम खुद करता है। सपा मुखिया ने तंज कसते हुए लिखा कि ताकि जनता के दुख-दर्द बढ़ें और जनता अपने में ही उलझी रहे। ताकि भाजपाई भ्रष्टाचार की ओर किसी का ध्यान न जाए। आज भीड़ के डर से रेलवे स्टेशन बंद किया है। कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर देंगे क्या?महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में सोमवार को पिछले दिनों की तुलना में भीड़ कुछ कम रही। इसके बावजूद चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में सीटों के लिए यात्रियों के बीच संघर्ष पिछले दिनों की तरह ही नजर आया। यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने प्रयागराज रूट पर बसों की संख्या में कटौती की है।
