भारी पुलिस बल की तैनाती में घर पर चिपकाया गया नोटिस
अतीक अहमद की मौत के बाद से फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की मुश्किलें अब बढ़ने जा रही हैं।दरअसलए यूपी पुलिस ने शाइस्ता को भगौड़ा घोषित कर दिया है।भगोड़ा घोषित करने के बाद पुलिस ने शाइस्ता परवीन के घर की कुर्की करके घर के बाहर नोटिस लगा दिया है। हालांकि यह मकान दूसरे के नाम पर है।कुर्की नोटिस की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई।
’पुलिस ने की कार्रवाई’
जानकारी के मुताबिकएप्रयागराज के धूमनगंज थाने की पुलिस ने शाम करीब 6रू30 बजे कुर्की का नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की। चकिया इलाके में स्थित मकान की कुर्की की प्रक्रिया का नोटिस चस्पा किया गया।इस दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई।पुलिस ने जिस तोड़े गए मकान को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कीएवहां इसका नोटिस भी चस्पा किया गया।
’इस मामले के बाद हैं फरार’
आपको बता दें किए 24 फरवरी को धूमनगंज इलाके में फिल्मी अंदाज में उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या की गई थी। इस मामले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित हैएशाइस्ता परवीन वारदात के बाद से लगातार पुलिस को चकमा दे रही है। इसी हत्या के बाद से वो फरार चल रही हैं।